Bharat Express

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में अब ‘सुक्खू सरकार’, सुखविंदर सिंह ने राज्यपाल से की मुलाकात, जानिए कौन हैं नए CM

Sukhvinder Singh Sukhu News: सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार को हिमाचल प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. सुक्खू शिमला नगर निगम के दो बार के पार्षद भी रह चुके हैं. 2003, 2007 और 2017 में नादौर से सुक्खू विधायक चुने गए थे.

Himachal Pradesh

हिमाचल के नए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

Himachal Pradesh: हिमाचल के नए सीएम के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम का ऐलान कर दिया गया है. इसके साथ ही ये भी तय हो गया है कि मुकेश अग्निहोत्री प्रदेश (Himachal Pradesh) के नए डिप्टी सीएम होंगे. कल सुबह 11 बजे सीएम और डिप्टी सीएम शपथ लेंगे. कांग्रेस पर्यवेक्षक और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और मनोनीत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात की.

हिमाचल (Himachal Pradesh) में सीएम पद को लेकर चला आ रहा विवाद आखिरकर सुलझ गया है. विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू को हिमाचल का नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया है. मुख्यमंत्री पद के नाम का ऐलान होने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल की जनता से किए गए हर वादे पूरे किए जाएंगे. हिमाचल की हर चुनौती से लड़ने के लिए हम तैयार हैं. हमारी सरकार मिलकर काम करेगी. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का आभार जताया है.

ये भी पढ़ें : Himachal Pradesh: सुखविंदर सिंह सुक्खू होंगे हिमाचल के मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम होंगे मुकेश अग्निहोत्री, कल शपथग्रहण

कौन हैं हिमाचल के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

सुखविंदर सिंह सुक्खू का जन्म 26 मार्च 1964 को नादौन में हुआ. उनकी पत्नी का नाम कमलेश ठाकुर है. उनकी दो बेटियां हैं. सुक्खू ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत स्टूडेंट पॉलिटिक्स से की थी. सुक्खू करीब 40 सालों से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं. हाईकमान और संगठन के बीच उनकी गहरी पकड़ मानी जाती है. वे हिमाचल प्रदेश के रिकॉर्ड 5 बार के विधायक भी हैं. सुखविंदर ने हिमाचल यूनिवर्सिटी से पीजी की और फिर एलएलबी की पढ़ाई की है. 1989 से 1995 के बीच वे एनएसयूआई के अध्यक्ष रहे. 1999 से 2008 के बीच उन्होंने युवा कांग्रेस के प्रमुख की जिम्मेदारी संभाली.

आलाकमान के निर्णय को स्वीकार करते हैं- प्रतिभा सिंह

सुखविंदर सिंह सुक्खू को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) का नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया है. इस बात से प्रतिभा समर्थकों में भले ही गुस्सा हो लेकिन प्रतिभा सिंह ने आलाकमान के निर्णय को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा आला कमान के फैसले का सम्मान करते हैं और हाई कमान का फैसला हमें मान्य है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है. हमें आलाकमान का फैसला मान्य है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read