Bharat Express

Sushant Singh Rajput Case: 5 साल बाद सुशांत को न्याय मिलने की उम्मीद, पिता ने महाराष्ट्र सरकार का जताया आभार

बॉम्बे हाई कोर्ट में 19 फरवरी को सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई होगी. इस मामले में सुशांत के पिता के.के. सिंह को न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है.

Sushant Singh Rajput Case

Sushant Singh Rajput Case: बॉम्बे हाई कोर्ट में 19 फरवरी को सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई होगी. इस मामले में सुशांत के पिता के.के. सिंह को न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इस बार उन्हें पूरी उम्मीद है कि कोर्ट से जो भी फैसला आएगा, सही आएगा और जल्दी आएगा.

सुशांत के पिता ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि अब जब मामला कोर्ट में पहुंच गया है, तो हमें भरोसा है कि न्याय मिलेगा. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को लेकर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, “मौजूदा मुख्यमंत्री जो भी करेंगे, अच्छा ही करेंगे. हमारी उनसे कोई खास मांग नहीं है. जो भी जरूरी था, वह सरकार ने खुद ही शुरू कर दिया है.”

सुसाइड नहीं, मर्डर का है मामला

के.के. सिंह ने साफ कहा कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की. उन्होंने कहा, “हमने कई बातें सुनी हैं, लेकिन सच्चाई सिर्फ कोर्ट ही सामने ला सकता है. हमें पूरा भरोसा है कि दोषी जरूर पकड़ा जाएगा. पांच साल से सिर्फ तकलीफ झेल रहे हैं, अब सुकून तब मिलेगा जब इंसाफ मिलेगा.”

जब फिल्म इंडस्ट्री के सपोर्ट पर सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि कई लोगों ने संपर्क किया था. कुछ लोग घर पर मिलने भी आए थे. उन्होंने मदद का भरोसा दिया था, लेकिन जांच में किसी ने कोई खास योगदान नहीं दिया.

जब सुशांत की मौत से हिल गया था देश

14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या बताया. लेकिन, उनके परिवार और फैंस ने इस पर सवाल उठाए. सुशांत के पिता ने इसे मर्डर करार दिया और केस दर्ज कराया.

इसके बाद सोशल मीडिया पर इस मामले में इंसाफ की मांग तेज हो गई. बढ़ते दबाव के बाद केस सीबीआई को सौंपा गया. जांच में रिया चक्रवर्ती और कुछ दोस्तों पर शक की सुई घूमी. बाद में ड्रग एंगल भी सामने आया. हालांकि, अब तक जांच किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. इस केस को अब पांच साल पूरे होने वाले हैं, लेकिन सच्चाई अभी तक सामने नहीं आई.


ये भी पढ़ें- रणवीर इलाहाबादिया का दावा, ‘जान से मारने की मिल रहीं धमकियां, कहा- ‘भाग नहीं रहा…मैं डरा हुआ हूं’


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read