Bharat Express

Sushil Modi Passed Away: बिहार के पूर्व डिप्टी सुशील मोदी नहीं रहे, दिल्ली AIIMS में निधन, कैंसर से पीड़ित थे

Sushil Kumar Modi Passed away: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी नहीं रहे. आज रात को उनका निधन हो गया है.

sushil kumar modi

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन

Sushil Kumar Modi Passed away: बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी नहीं रहे. आज (13 मई की रात) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एम्स में उनका निधन हो गया. लंबे समय से उनके गले में दिक्कत थी. वे गले के कैंसर से पीड़ित थे.

कुछ दिनों पहले ही सुशील कुमार मोदी ने सोशल मीडिया पर अपनी तकलीफ के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने X.com पर कैंसर की पुष्टि की थी. उन्होंने लिखा था— “पीएम नरेंद्र मोदी को सूचना दे दी गई है, लिहाजा हम लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान में नहीं रहेंगे.”

भाजपा के नेता गमगीन

सुशील मोदी के निधन पर उनकी पार्टी के नेता शोक-संवेदनाएं जाहिर कर रहे हैं. बिहार में उनके करीबी नेता नेता रविशंकर प्रसाद ने X पर कहा, “बिहार और भाजपा के कद्दावर नेता, पूर्व उपमुख्यमंत्री और मेरे स्नेहिल बड़े भाई सुशील मोदी का निधन बहुत ही दु:खद है. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने और भाजपा के विस्तार में उनकी बहुत बड़ी भूमिका थी. उनका असमय निधन से मैं बहुत मर्माहत हूं. यह उनके जाने का समय नहीं था. मेरी बहुत विनम्र श्रद्धांजलि!”

Bihar Hooch Tragedy

दिल्ली एम्स के मुताबिक- 72 वर्षीय सुशील कुमार मोदी ने आज दिल्ली एम्स में ही आखिरी सांस ली. वह पिछले 7 महीने से कैंसर से जूझ रहे थे.

पीएम मोदी ने दुख जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- “पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है. बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है. आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. वे बेहद मेहनती और मिलनसार विधायक के रूप में जाने जाते थे. राजनीति से जुड़े विषयों को लेकर उनकी समझ बहुत गहरी थी. उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर भी काफी सराहनीय कार्य किए. जीएसटी पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं.”

‘उनका निधन किसी सदमे से कम नहीं’

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “हमारे परिवार के वरिष्ठ सदस्य सुशील मोदी का निधन हो गया है. यह हम सभी के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं है. बिहार भाजपा और बिहार को आगे बढ़ाने में उनके योगदान को भाजपा और बिहार कभी नहीं भूलेगा. इस कठिन समय में उनके परिवार और उनको चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएँ.”

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read