स्वरा भास्कर (फाइल फोटो)
Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंध यानी महायुति (Mahayuti) विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड जीत की ओर अग्रसर है, हालांकि अब तक कोई भी गठबंधन 200 सीटों के जादुई आंकड़े को पार नहीं कर पाया है. सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति में शामिल भारतीय जनता पार्टी (BJP), शिवसेना एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का अजित पवार (Ajit Pawar) गुट शामिल है.
वहीं अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट के उपचुनाव का परिणाम घोषित हो गया है, जिसमें एक्टर स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) के पति और एनसीपी (SP) के उम्मीदवार फहाद अहमद (Fahad Ahmed) को हार का सामना करना पड़ा है. इस सीट से एनसीपी (अजित पवार गुट) की प्रत्याशी सना मलिक (Sana Malik) ने 3,378 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.
19 राउंड में संपन्न हुई मतगणना
सना मलिक को कुल 49,341 वोट मिले, जबकि फहाद अहमद को 45,963 वोटों से संतोष करना पड़ा. तीसरे स्थान पर मनसे के प्रत्याशी आचार्य नवीन विद्याधर (Acharya Naveen Vidyadhar) रहे, जिन्हें 28,362 वोट प्राप्त हुए. मतगणना कुल 19 राउंड में संपन्न हुई.
फहाद और उनकी पत्नी स्वरा भास्कर ने उठाए सवाल
फहाद अहमद और उनकी पत्नी स्वरा भास्कर ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर EVM की चार्जिंग को लेकर आपत्ति जताई. उन्होंने पूछा, “पूरे दिन मतदान होने के बावजूद ईवीएम 99% चार्ज कैसे हो सकती है? चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए. जैसे ही 99% चार्ज वाली मशीनें खोली गईं, बीजेपी समर्थित उम्मीदवार को वोट मिलने लगे. आखिर ऐसा कैसे?”
In #AnushaktiNagar vidhaan sabha after a steady lead by @FahadZirarAhmad of NCP-SP.. round 17, 18, 19 suddenly 99% battery charger EVMs are opened and BJP supported NCP-Ajit Pawar candidate takes lead. How can machines that have been voted on ALL day long have 99% charged… https://t.co/GknxDWOb5v
— Swara Bhasker (@ReallySwara) November 23, 2024
फिर से वोटों के गिनती की मांग
फहाद अहमद ने भी मतगणना में अनियमितता का आरोप लगाते हुए 16वें राउंड के बाद स्थिति बदलने की बात कही. उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा कि, “16वें राउंड तक बढ़त थी, लेकिन 99% चार्ज ईवीएम मशीनें खुलने के बाद भाजपा (BJP) समर्थित उम्मीदवार ने बढ़त बना ली. यह हेरफेर है. हम 16वें से 19वें राउंड की फिर से गिनती की मांग करते हैं.” फिलहाल चुनाव आयोग ने इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में तूफानी जीत की ओर बढ़ती महायुति, देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट में क्या कहा
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.