Bharat Express

Syrian Civil War: बढ़ते विद्रोह के बीच विदेश मंत्रालय ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, भारतीय नागरिकों से जल्द देश छोड़ने की अपील

सीरिया में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. ऐसे में भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने सीरिया के लिए ट्रेवल एडवाइजरी जारी किया है.

Syrian Civil War

सीरिया में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. ऐसे में भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने सीरिया के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी किया है. इसमें भारतीय नागरिकों से कहा गया है कि वे सीरिया की यात्रा से बचें. जो लोग पहले से वहां मौजूद हैं, उन्हें जल्द से जल्द देश छोड़ने की सलाह दी गई है.

विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963993385973 और ईमेल hoc.damascus@mea.gov.in जारी किया है. मंत्रालय के प्रेस रिलीज में कहा गया है, “हम सीरिया में स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं. नागरिकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.”

सीरिया में क्या हो रहा है

सीरिया में विद्रोही गुटों और सरकार के बीच संघर्ष तेज हो गया है. शनिवार को विद्रोही समूहों ने दक्षिणी सीरिया के दारा (Daraa) शहर पर कब्जा कर लिया. दारा वही शहर है, जहां 2011 में राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ आंदोलन शुरू हुआ था. दारा अब तक सरकार के नियंत्रण में था. इस हफ्ते यह चौथा ऐसा बड़ा शहर है, जो सरकार के हाथ से निकल गया. यह घटना सीरिया के गृहयुद्ध में एक महत्वपूर्ण मोड़ मानी जा रही है.

दारा का ऐतिहासिक और प्रतीकात्मक महत्व है. यह शहर उस आंदोलन की शुरुआत का गवाह रहा है, जिसने बाद में पूरे सीरिया को हिंसा की आग में झोंक दिया. विद्रोही समूहों ने भारी संघर्ष के बाद इस शहर पर कब्जा किया.

भारतीय नागरिकों पर क्या असर

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमने सीरिया में लड़ाई तेज होने की खबरों को गंभीरता से लिया है. वहां लगभग 90 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें 14 लोग संयुक्त राष्ट्र संगठनों में काम कर रहे हैं. हमारी टीम उनके संपर्क में है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है.”

विद्रोहियों की योजना

सीरिया में सक्रिय इस्लामिक गुट हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के नेता अबु मोहम्मद अल-जोलेनी ने कहा है कि उनका लक्ष्य राष्ट्रपति असद की सरकार को गिराना है.

पिछले हफ्ते से विद्रोही समूहों ने तेजी से कई बड़े शहरों पर कब्जा कर लिया है. इसमें अलेप्पो और हामा जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं. अब उनकी नजर होम्स (Homs) पर है. अगर विद्रोही होम्स पर कब्जा कर लेते हैं, तो राजधानी दमिश्क का संपर्क समुद्र तट से कट सकता है.


ये भी पढ़ें- ‘बगदादी का करीबी…बशर अल-अशद का सबसे बड़ा दुश्मन’, जानें, कौन है Syria में तख्तापलट के पीछे का मास्टरमाइंड


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read