Tej Pratap Yadav Latet News: देश का प्रधानमंत्री आपको चुनना हो तो किसे बनाएंगे, राहुल गांधी को या अखिलेश यादव को? इस सवाल पर लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आज खुला जवाब दिया. तेज प्रताप यादव ने कहा, “हमारे पास ये निर्णय लेने का अधिकार होता कि दोनों में से किसी एक को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे, तो हम अखिलेश यादव को बनाते.”
डिंपल भाभी को यूपी की सीएम बना दीजिएगा: तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव से जब पूछा गया कि यूपी में यदि अगली सरकार समाजवादी पार्टी की आई तो सीएम कौन होगा? इस पर उन्होंने कहा- तब यूपी की मुख्यमंत्री डिंपल भाभी को बना देना चाहिए. वो महिला हैं, उनके पास सियासी तजुर्बा है.
तेज प्रताप बोले, “जब हमारे पिताजी जेल गए, तो बिहार में सरकार हमारी माताजी ने चलाई थी, उसी तरह अखिलेश यादव प्रधानमंत्री बनें, तो डिंपल भाभी को मुख्यमंत्री बना देंगे.”
‘राहुल पहले से बेहतर हुए हैं, लेकिन पीएम अखिलेश बनें’
तेज प्रताप से पूछा गया- “आपके हाथ में ये हो कि पीएम राहुल गांधी को बनाएं या अखिलेश को, तो आप किसे पीएम बनाएंगे?”, इस पर तेज प्रताप यादव यादव बोले कि हम अखिलेश यादव को पीएम बनाएंगे. उन्होंने कहा- “हमारे पास ये निर्णय लेने का अधिकार होता कि दोनों में से किसी एक को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे, तो हम अखिलेश यादव को बनाते.”
यह पूछे जाने पर ऐसा क्यों करते?, तो तेज प्रताप बोले- “मैं मानता हूं कि राहुल जी से थोड़े बेहतर हैं वो. राहुल मेहनत किए हैं, अच्छी बात है. अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. लेकिन यहां पीएम बनने की बात आई है, तो दोनों में से अखिलेश यादव को इस पद पर देखना चाहूंगा.”
उन्होंने कहा, “हम अखिलेश यादव को दिल से ज्यादा मानते हैं. वे हमारे संबंधी भी हैं. और उनको पसंद भी करते हैं. मुलायम सिंह जी को भी हम पसंद करते थे. हमारे दोनों परिवारों का रिश्ता बहुत पुराना है.”
लालू यादव के बड़े बेटे हैं तेज प्रताप
बता दें कि तेज प्रताप यादव बिहार में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं. वे बिहार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री रह चुके हैं. वे 2015-2017 तक बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रहे थे. उन्होंने समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट से चुनाव जीता था. फिलहाल, उनकी पार्टी विपक्ष में है.
‘बिहार हमारा है, हम बिहार के हैं’
विपक्ष में होने के बावजूद तेज प्रताप यादव का अंदाज वही पुराना है, वे पहले की तरह बिहार को बेहतर बनाने का वादा करते हैं. वे कहते हैं कि बिहार हमारा है. बिहार के लोग हमें कभी नहीं भूलेंगे. हम जनता की सेवा करते आए हैं, आगे भी करते रहेंगे. मीडियाकर्मियों ने हाल में ही उनसे हल्के-फुल्के सवाल किए तो उन्होंने हर सवाल का ठेठ बिहारी अंदाज में जवाब दिया.
– भारत एक्सप्रेस