Bharat Express

तेजस्वी यादव ने युवाओं को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान, सत्ता में आने पर छात्रों को मिलेंगी मुफ्त में ये सुविधाएं, जेडीयू-बीजेपी की बढ़ी टेंशन

Bihar Election: बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है.

tejaswi yadav

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव

Bihar Election: बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है. चुनावी समर में उतरने वाले सभी दल बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं. इसी कड़ी में आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आज (6 मार्च) कई बड़े ऐलान किए हैं. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अगर सत्ता में उनकी पार्टी आती है तो वह बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करेंगे. विद्यार्थियों के लिए परीक्षा के लिए जो फॉर्म भरा जाता है उसकी फीस को माफ किया जाएगा.

ताड़ी को कानून के दायरे से बाहर करेंगे- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि परीक्षार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए आने-जाने में लगने वाला खर्च भी दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आरजेडी की सरकार बनने पर बिहार में ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर किया जाएगा, क्योंकि शराबबंदी कानून लागू होने से पहले जो लोग इस काम में लगे हुए थे, वह बेरोजगार हो गए और उनको आजीविका चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए इसे कानून के दायरे से बाहर लाकर उन्हें रोजगार देंगे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read