Bharat Express

Telangana Election: वोटों की गिनती से पहले सियासी हलचल तेज, डीके शिवकुमार बोले- KCR खुद कर रहे कांग्रेस प्रत्याशियों से संपर्क

DK Shivkumar Statement: देश के 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को होगी. परिणाम आने से पहले ही राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन जुटाने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी है.

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार

DK Shivkumar Statement: देश के 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को होगी. परिणाम आने से पहले ही राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन जुटाने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी है. तेलंगाना में कांग्रेस के हाथ में सत्ता जाने का दावा एग्जिट पोल में किया जा रहा है. वहीं बीआरएस चीफ और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव भी सरकार बनाने के लिए सभी दांव-पेंच भिड़ा रहे हैं. इन सबके बीच कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का बड़ा बयान सामने आया है. डीके शिवकुमार ने केसीआर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे कांग्रेस के भावी विधायकों से संपर्क करने में जुटे हुए हैं.

पार्टी के साथ हैं कांग्रेस विधायक- डीके

डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) ने अपने एक बयान में कहा कि अगर तेलंगाना में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से कुछ सीट पीछे रह जाती है तो सभी जीते विधायकों को रिजॉर्ट में शिफ्ट किया जा सकता है. डीके शिवकुमार से जब विधायकों को बेंगलुरु लाने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “कांग्रेस विधायक पार्टी के साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने पहले ही अलर्ट कर दिया है कि कौन लोग उन्हें अपने पाले में खींचना चाहते हैं और संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए मैं वहां जा रहा हूं. कर्नाटक चुनाव के दौरान तेलंगाना की पूरी टीम ने साथ दिया था, इसलिए मैं भी अब वहां जा रहा हूं. नतीजों के बाद आगे की रणनीति बनेगी.”

“सीएम केसीआर संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं”

इस दौरान डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) ने तेलंगाना में कांग्रेस की जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि ” कोई समस्या नहीं है, कोई खतरा नहीं है. मुझे अपने विधायकों पर पूरा भरोसा है. कांग्रेस पार्टी तेलंगाना में सरकार बनाएगी. हमारे उम्मीदवारों ने जानकारी दी है कि उनसे खुद सीएम केसीआर संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं.”

यह भी पढ़ें- MP Exit poll: मध्य प्रदेश में तीसरी ताकत बनकर उभरा BSP-GGP गठबंधन, जानिए किसको होगा फायदा और किसे नुकसान?

सर्वे ने बढ़ाई नेताओं की बेचैनी

अलग-अलग एजेंसियों के सर्वे ने नेताओं की बेचैनी को भी बढ़ा दिया है. परिणाम भले ही कुछ हों, लेकिन राज्यों के एग्जिट पोल्स के आंकड़ों ने सियासी गलियारों में शोर मचा रखा है. जिसे देखते हुए अब रिजॉर्ट वाली पॉलीटिक्स भी दिखाई दे सकती है. जिसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. डीके शिवकुमार ने कहा कि अगर शीर्ष नेतृत्व की तरफ से आदेश मिलता है तो पांचों राज्यों के विधायकों को संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

कांग्रेस को मिल सकता है बहुमत!

बता दें कि India Today Axis My India की ओर से किए गए Exit Poll में BRS को 34-44 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 63-73 सीटें . बीजेपी को 4-8 और ओवैसी की पार्टी 5-7 सीटें मिल सकती हैं. गौरतलब है कि तेलंगाना में 4 दिसंबर को मतों की गणना की जाएगी. जिसको लेकर गहमागहमी बढ़ गई है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest