Bharat Express

“प्रधानमंत्री के 10 सालों का कार्यकाल बहुत शानदार रहा”, इकबाल अंसारी बोले- फूलों से स्वागत करना चाहता हूं पीएम मोदी का

इकबाल अंसारी ने कहा कि “अयोध्या में सबका साथ, सबका विकास के साथ सबको रोजगार मिल रहा है. हम चाहते हैं कि पीएम मोदी का अयोध्या में फूलों से स्वागत करें.

iqbal Ansari

इकबाल अंसारी

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में ताबड़तोड़ रैलियां और रोड-शो कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी उत्तर प्रदेश में रैलियों को सबोधित करने के अलावा अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे. पीएम मोदी के अयोध्या आने पर बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो उन्हें खुशी होगी.

“हम चाहते हैं कि मोदीजी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें”

इकबाल अंसारी ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री भाग्यशाली हैं कि उनका चुनाव भगवान राम की नगरी अयोध्या से शुरू हो रहा है. इकबाल अंसारी ने पीएम मोदी के 10 सालों के कार्यकाल को शानदार बताया. उन्होंने कहा कि “पीएम मोदी के 10 सालों का कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा है. उनके अयोध्या आने से हम सब बहुत खुश हैं. हम चाहते हैं कि वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें.”

यह भी पढ़ें- Election 2024: PM मोदी यूपी में कर रहे प्रचंड-प्रचार, 5 मई को आएंगे इटावा, अयोध्या में करेंगे रामलला के दर्शन और पूजा

“पीएम मोदी का फूलों से स्वागत करना चाहता हूं”

इकबाल अंसारी ने कहा कि “अयोध्या में सबका साथ, सबका विकास के साथ सबको रोजगार मिल रहा है. हम चाहते हैं कि पीएम मोदी का अयोध्या में फूलों से स्वागत करें. अयोध्या धर्म की नगरी है, यहां पर हिंदू-मुसलमान में भाईचारा है. पीएम मोदी तीसरी बार जब पीएम बनकर आएं तो हम उनका स्वागत फिर से फूलों से करें.”

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read