स्टॉर्मी डेनियल्स और ट्रंप
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी केस मामले में बड़ा झटका लगा है. इस केस में जज 10 जनवरी को ट्रंप की सजा का ऐलान करेंगे. यह फैसला तब होगा जब ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं. इस समय ट्रंप को जज के सामने पेश होना होगा.
क्या है हश मनी केस?
हश मनी केस 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ा है. डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने उस समय पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 1,30,000 डॉलर का गुप्त भुगतान किया था. ट्रंप का कहना है कि स्टॉर्मी डेनियल्स उनके और उनके संबंधों को लेकर धमकी दे रही थीं. हालांकि, ट्रंप ने इस आरोप को खारिज किया है और दावा किया है कि यह आरोप झूठे हैं.
कोर्ट का आदेश और सजा के विकल्प
अमेरिकी जज जुआन मर्चन ने इस मामले की सुनवाई के दौरान कार्यवाही को रोक दिया था. अब, कोर्ट ने आदेश दिया है कि ट्रंप को न्यूयॉर्क में उनके गुप्त धन मामले में 10 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी. जज ने संकेत दिया है कि वे ट्रंप को जेल, परिवीक्षा (probation) या जुर्माने की सजा नहीं देंगे, बल्कि उन्हें “बिना शर्त छुट्टी” (Unconditional Discharge) देंगे.
ट्रंप का विरोध और सजा की संभावना
जज मर्चन ने कहा कि ट्रंप के पास कई विकल्प थे, जिनमें राष्ट्रपति बनने के बाद सजा सुनाई जा सकती थी, ताकि उनका कार्यकाल प्रभावित न हो. इस फैसले को ट्रंप की टीम ने आलोचना की है और इसे “विच हंट” बताया है. ट्रंप के खिलाफ यह मामला चुनावी जीत से पहले भी था, लेकिन सजा की तारीख को चुनाव परिणाम के बाद बढ़ा दिया गया था.
भविष्य में अपील की संभावना
ट्रंप ने पहले इस केस को खारिज करने की कोशिश की थी, लेकिन अब यह केस उनके राष्ट्रपति बनने से पहले समाप्त नहीं हो सकता. यदि ट्रंप को सजा सुनाई जाती है, तो वह इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं.
ट्रंप के खिलाफ अन्य केस भी जारी
यह हश मनी केस ट्रंप के खिलाफ चल रहे कई मामलों में से एक है. ट्रंप को अब तक तीन और केस में चार्ज किया जा चुका है, जिनमें एक वर्गीकृत दस्तावेजों से संबंधित है और दो 2020 के चुनाव में अपनी हार को पलटने की कथित कोशिशों से जुड़े हैं.
इसे भी पढ़ें- अमेरिका के NSA जेक सुलिवन भारत दौरे पर, अजीत डोभाल से मुलाकात
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.