Bharat Express

“NDA में भी पांच I.N.D.I.A वाले”, शिवसेना के मुखपत्र सामना में पीएम मोदी पर तंज

शिवसेना के सामना में मणिपुर हिंसा का मुद्दा भी उठाया गया है. लिखा गया है, ” मणिपुर जल रहा है, लेकिन पीएम मोदी न तो वहां जा रहे हैं न ही कोई बात करने को तैयार है.”

sanjay raut

संजय राउत (फोटो फाइल)

Saamana: लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम मोदी को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश शुरू हो चुकी है. विपक्षी दलों ने बीजेपी ले लोहा लेने के लिए गठबंधन किया है. नाम है INDIA.पीएम मोदी ने इस गठबंधन की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन से कर दी है. अब शिवसेना के मुखपत्र सामना में बीजेपी पर पलटवार किया गया है. सामना में लिखा गया, “अगर NDA में शामिल 5 पार्टियों के नाम में I.N.D.I.A है तो अब भारत की जनता क्या करेगी?

इसके बाद से ही बीजेपी और विपक्ष के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. इतना ही नहीं सामना में पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए लिखा गया, “ईस्ट इंडिया कंपनी के लोग व्यापारी बनकर आए और शासक बन गए, दिल्ली के गुजराती शासक भी व्यापारी हैं. बता दें कि पिछले दिनों ने पीएम ने ईस्ट इंडिया कंपनी से विपक्षी गठबंधन इंडिया की तुलना की थी.

“उस वक्त संघ कहां था”

सामना में लिखा गया, “उस वक्त संघ कहा थे जब ईस्ट इंडिया कंपनी से लड़ाई लड़ी जा रही थी. संघ तो कहीं नजर नहीं आ रहा था. आज के दौर में संघ खून बहाए बिना ही आजादी का फल खा रहा है. आजादी के समय बंगाल में हिंसा की आग भड़क उठी. गांधी जी जान की परवाह किए बगैर उसमें घुस गए.

यह भी पढ़ें: Man Ki Baat: पीएम मोदी बोले- शहीदों के सम्मान में शुरू होगा ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान, हज यात्रा पर जाने वाली महिलाओं को लेकर कही ये बात…

सामना में मणिपुर हिंसा का जिक्र

शिवसेना के सामना में मणिपुर हिंसा का मुद्दा भी उठाया गया है. लिखा गया है, ” मणिपुर जल रहा है, लेकिन पीएम मोदी न तो वहां जा रहे हैं न ही कोई बात करने को तैयार है.” सामना में लिखा गया, ” पीएम मोदी ने विपक्षी गटबंधन की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से की. ईस्ट इंडिया कंपनी व्यापारी बनकर आए और यहां शासक बन गए. कंपनी की ही तरह दिल्ली के गुजराती शासक गुजराती हैं.

सामना में आगे लिखा गया, “व्यापारी होना बुरी बात नहीं है, लेकिन व्यापार देश और जनता के हित में की जानी चाहिए. पीएम मोदी कहते हैं, INDIA का नाम आतंकवादी है. NDA के पांच दलों के नाम में भी इंडिया है, अब वे लोग क्या करेंगे?

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read