फोटो-सोशल मीडिया
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह दिखाई दे रहा है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान सम्पन्न होगा. इसी के बाद मंदिर के पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे. 22 जनवरी के ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए हर कोई आतुर दिखाई दे रहा है. लोगों से घरों में दीप प्रज्ज्वलित करने की अपील की गई है. तो वहीं अपने राम लला का लोग आसानी से दर्शन कर सकें औऱ पर्यटकों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए अयोध्या में एयरपोर्ट का भी शुरू हो चुका है और लगातार फ्लाइट यहां से उड़ान भर रही हैं. तो वहीं खबर सामने आ रही है कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले मेहमानों के विमान उतरने के लिए अयोध्या में जगह नहीं है. इसके लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने पांच राज्यों में 12 एयरपोर्ट्स को चुना है, जहां इन विमानों को पार्क किया जाएगा.
उतरेंगे 46 चार्टेड विमान
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, 22 जनवरी के कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या में बड़ी संख्या में अतिथियों के पहुंचने का अनुमान है. माना जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले वीवीआईपी समेत विदेशी मेहमानों के 48 चार्टर्ड विमान उतरेंगे, लेकिन अयोध्या में एक साथ इतने विमानों के उतरने की जगह नहीं है. इसलिए कानपुर समेत पांच राज्यों के 12 एयरपोर्ट पर इन विमानों को पार्क करने की तैयारी में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया जुटा हुआ है. इसकी रिपोर्ट भी मांगी गई है.
इन राज्यों को चुना गया
बता दें कि कार्यक्रम को देखते हुए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण भी अपनी तैयारी में जुटा हुआ है. पांच राज्यों – उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में 12 एयरपोर्ट्स को विमानों को पार्क करने के लिए चुना गया है. खबर सामने आई है कि अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय अयोध्या हवाई अड्डे पर केवल चार पार्किंग स्थल है. ऐसे में किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्राधिकरण ने तैयारी तेज कर दी है. अयोध्या के एयरपोर्ट पर जो पार्किंग की व्यवस्था है, उसमें एक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान इंडिया वन पार्क होगा. राष्ट्रपति और एक विदेशी मेहमान का विमान भी पार्क होगा तो वहीं फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का निजी विमान भी अयोध्या पहुंचेगा. तो वहीं खबर सामने आई है कि करीब 48 विमानों की लैंडिंग अयोध्या में होने के बाद इन्हें अन्य एयरपोर्ट पर पार्क किया जाएगा.
मांगी गई रिपोर्ट
विमानों की पार्किंग की व्यवस्था के बीच प्राधिकरण ने पांच राज्यों के 12 एयरपोर्ट्स से जगह की रिपोर्ट मांगी है. बता दें कि अयोध्या से एक हजार किलोमीटर की दूरी के अंदर 12 हवाई अड्डों को भी शामिल किया गया है, जिसमें यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ ही कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, कुशीनगर, गोरखपुर, खजुराहो, गया, भोपाल, जबलपुर, देवघर, देहरादून है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.