Bharat Express

Ayodhya Ram Mandir: महाराष्‍ट्र के CM शिंदे, फडणवीस और अजित पवार भी रामलला के दर्शन करने जाएंगे, बनाई ये प्लानिंग

Maharashtra: 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्सव मनाया गया. इसी के बाद से रामलला की एक झलक देखने के लिए हर राम भक्त आतुर दिख रहा है.

फोटो-सोशल मीडिया

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने के बाद से हर कोई रामलला के दर्शन करना चाहता है. जहां प्राण-प्रतिष्ठा के दूसरे दिन से ही लाखों राम भक्त मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए उमड़ पड़े हैं तो वहीं अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ रामलला के दर्शन करने की प्लानिंग कर ली है. खबर सामने आ रही है कि वह कैबिनेट सहयोगियों के साथ फरवरी के पहले सप्ताह में अयोध्या राम मंदिर का दौरा करेंगे.

मालूम हो कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया था. इसी के बाद से रामलला के दर्शनों के लिए लगतारा राम भक्त अयोध्या की ओऱ बढ़े चले जा रहे हैं. इसी बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भाजपा ने राम मंदिर दर्शन का बड़ा प्लान बनाया है. भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेंगे. इसी क्रम मे महाराष्ट्र कैबिनेट 5 फरवरी को रामलला के दर्शन करेगी. मालूम हो कि, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को भी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण मिला था, लेकिन वह 22 जनवरी को कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके. इसको लेकर सीएम ने कहा था कि वो अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन में शामिल नहीं होंगे और इसके बजाय, जल्द ही पूरे मंत्रिमंडल के साथ मंदिर का दौरा करेंगे.

ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: मंदिर बना तो टीका-चंदन वालों ने सरयू घाट और राम की पैड़ी से समेटा सदियों का काम, राम मंदिर के पास डाला डेरा

ये बात कही थी सीएम शिंदे ने

गौरतलब है कि 22 जनवरी को कार्यक्रम में न शामिल हो पाने को लेकर सीएम शिंदे ने कहा था, “अयोध्या हम सभी के लिए आस्था और गर्व का विषय है. इसलिए हम सभी ने फैसला किया कि केवल दो या तीन लोगों के मंदिर जाने के बजाय, हम सभी कैबिनेट में, हमारे विधायक और सांसद और भगवान राम में आस्था रखने वाले सभी लोग जल्द ही एक साथ अयोध्या जाएंगे.

इस तरह मनाया था प्राण-प्रतिष्ठा का जश्न

मालूम हो कि 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्सव मनाया गया था. घरों में लोगों ने दीप जलाए थे तो वहीं आतिशबाजी कर अपनी खुशी जाहिर की थी तो वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के ठाणे में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ढोल बजाकर रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का जश्न मनाया था. इस दिन वह ऑनलाइन सामने आकर वाद्ययंत्र बजाते हुए दिखाई दे रहे थे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read