अमिताभ बच्चन
Amitabh Bachchan On India Vs Bharat: देश के नाम को लेकर मौजूदा समय में विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इंडिया और भारत में से सरकार द्वारा भारत नाम रखने की बात कही जा रही है. वहीं इसे लेकर विपक्ष भी अब सरकार पर हमलावर दिख रहा है. इन सबके बीच अब बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का हाल में ही किए गए एक ट्वीट की भी चर्चा जोरों पर है.
इंडिया वर्सेस भारत और अमिताभ का ट्वीट
अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स हैंडल से एक ट्विट करते हुए लिखा है कि, ‘भारत माता की जय.’ एक तरफ जहां इंडिया वर्सेस भारत को लेकर विवाद चल रहा है वहीं दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन का यह ट्वीट तेजी से वायरल होने लगा है.
हालांकि, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट में कोई दूसरी बात नहीं कही गई है. बिग बी की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने अमिताभ की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि, ‘ऐसे ही कोई “महानायक” नहीं बनता. भारत माता की जय इंडिया ही भारत है.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि भारत ही इंडिया है हमे दोनो नाम पे गर्व है समझे बच्चन साहब.’ महानायक की इस पोस्ट पर कुछ यूजर उनके सपोर्ट में हैं तो कुछ उनसे खफा भी दिखे.
T 4759 – 🇮🇳 भारत माता की जय 🚩
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 5, 2023
इसे भी पढ़ें: “अगर INDIA गठबंधन अपना नाम भारत कर दे, तो क्या ये देश का नाम BJP कर देंगे?” केजरीवाल ने किया सवाल
क्यों चल रहा है इंडिया वर्सेस भारत विवाद
दरअसल, यह मामला तब शुरु हुआ जब हाल ही में होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन से पहले राष्ट्रपति भवन की ओर से डिनर के लिए दूसरे देशों के राष्ट्रप्रमुखों को भेजे गए इन्विटेशन में ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा हुआ था. इस लेटर को लेकर ही यह पूरा विवाद शुरु हुआ. लेटर के सामने आने के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र की मोदी सरकार पर यह आरोप लगाया कि वह चोरी छुपे देश का नाम और पहचान बदल रही है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.