Bharat Express

दिल्ली एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी, 2 आरोपी यात्री गिरफ्तार

Delhi Airport: एयरपोर्ट  को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी के बाद दोनों यात्रियों को पकड़ लिया गया. दोनों के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज किया गया है.

IGI Airport Nuclear Bomb Threat

दिल्ली एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी.

Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 5 अप्रैल को एयरपोर्ट पर विमान में चढ़ने वाले यात्रियों की तलाशी ली जा रही थी. इस दौरान दो यात्रियों से सुरक्षाकर्मियों को एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी दी. इसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल हो गया.

पुलिस ने आगे बताया कि एयरपोर्ट  को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी के बाद दोनों यात्रियों को पकड़ लिया गया. दोनों के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज किया गया है. धमकी के बाद पुलिस हरकत में आई और सुरक्षा व्यवस्था को चौकस कर दिया गया. इससे पहले भी आईजीआई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी हैं. ताजा मामला फरवरी का है, जब कोलकाता जाने वाली उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके लिए 27 फरवरी की सुबह एयरपोर्ट पर फोन आया कि कोलकाता जाने वाली उड़ान में बम रखा गया है. इसके बाद अधिकारियों ने विमान की जांच की लेकिन कुछ नहीं मिला.

इसके बाद जानकारी मिली कि बम की खबर झूठी थी. आईजीआई की डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि आईजीआई एयरपोर्ट पर कोलकाता जाने वाली उड़ान में बम होने की सूचना के बाद उड़ान की जांच की गई तो पता चला कि फोन फर्जी था. इस मामले में भी दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया था.

ये भी पढ़ेंः 1951 के पहले चुनाव में खर्च हुए थे 10 करोड़ रुपए, जानें इस बार कितना खर्च आएगा

ये भी पढ़ेंः बंगाल पुलिस ने NIA के खिलाफ दर्ज की FIR, महिला ने अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

Bharat Express Live

Also Read