DPS समेत 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली.
दिल्ली के द्वारका में स्थित डीपीएस, संस्कृति समेत दिल्ली-एनसीआर और गुरुग्राम के 80 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले हैं. धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद स्कूलों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कूलों को खाली करा दिया है और तलाशी अभियान जारी है. मौके पर स्पेशल सेल से अधिकारी और बम स्क्वॉड की टीमें जांच कर रही हैं.
स्कूलों में बम होने की मिली सूचना
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में स्थित मदर मैरी स्कूल और द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम होने की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर को खाली करा लिया गया और स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी.
यह भी पढ़ें- रेवन्ना सेक्स स्कैंडल मामले में SIT ने शुरू की जांच, जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना को नोटिस जारी
स्कूल में तलाशी अभियान जारी
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बम का पता लगाने वाली टीम, बम निरोधक दस्ता और दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों को स्कूल भेजा गया है और तलाश अभियान जारी है.
#WATCH नोएडा: दिल्ली पब्लिक स्कूल में आज सुबह बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ। डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने स्कूल में जांच की। pic.twitter.com/782VUpVcih
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2024
दिल्ली पुलिस ने बताया कि कई स्कूलों में बम की धमकी भरा ईमेल भेजा गया है. शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कल से अब तक कई जगहों पर मेल भेजा गया है और ये उसी पैटर्न पर लग रहा है. मेल में डेट लाइन का जिक्र नहीं है और BCC का जिक्र है, जिसका मतलब है कि एक मेल कई जगहों पर भेजा गया है. फिलहाल जांच की जा रही है.
छात्रों को भेजा गया घर
हीं नोएडा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि एक ईमेल मिला है जिससे छात्रों की सुरक्षा को खतरा है. एहतियात के तौर पर हम छात्रों को तुरंत घर वापस भेज रहे हैं.
#WATCH दिल्ली: अग्निशमन अधिकारी जेबी सिंह ने कहा, "हमें स्कूल (मदर मैरी स्कूल, मयूर विहार) से बम के संबंध में एक कॉल मिली। चेकिंग की गई है लेकिन कुछ नहीं मिला है। यह एक फर्जी कॉल थी… मौके पर दमकल की एक गाड़ी, बम निरोधक दस्ता और दिल्ली पुलिस मौजूद है…" pic.twitter.com/BAOblAZO0k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2024
दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने कहा, “सूचना मिलने के बाद हमारी टीमें मौके पर पहुंचीं और छात्रों को उनके घर वापस भेज दिया गया है। बम निरोधक दस्ते की मदद से चेकिंग की जा रही है…हम सभी से अपील करते हैं कि घबराने की जरूरत नहीं है.”
अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा- LG
वहीं उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा, “जैसे ही इसकी खबर स्कूलों में आई है. इसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं. डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की टीम भी मौजूद हैं. मैं जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि दिल्ली पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है और हमारी कोशिश होगी कि हम किसी अप्रिय घटना को ना होने दें. अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.”
#WATCH दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा, "जैसे ही इसकी खबर स्कूलों में आई है। इसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दी गई…सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं…डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की टीम भी मौजूद हैं…मैं जनता को… pic.twitter.com/BGu0GX5DxD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.