Bharat Express

Bihar Train Accident: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 6 बोगियां बक्सर में हुई बेपटरी; 4 लोगों की मौत, कई घायल

बक्सर ट्रेन में हादसे पर भोजपुर ज़िलाधिकारी राजकुमार ने बताया, “सूचना मिलते ही भोजपुर से 15 एंबुलेंस, 4-5 बसें और SDRF की टीम भेजी गई है.”

Bihar Train Accident: बिहार के बक्सर जिले में रघुनाथपुर स्टेशन पर बुधवार देर रात एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. आनंद विहार से आ रही आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस (North East Express) की 6 बोगियां पटरी से उतर गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 25-30 यात्री घायल हैं.

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बक्सर और आरा के ज़िलाधिकारी और SP से बात की और उन्हें घायलों के लिए उचित व्यवस्था करने और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द घटना स्थल पर भेजने का निर्देश दिया है.

तेजस्वी यादव ने अधिकारियों को दिए निर्देश

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “दिल्ली से कामख्या जा रही ट्रेन बक्सर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है. हमारी सभी अधिकारियों से बात हुई है, स्वास्थ विभाग, आपदा विभाग के अधिकारियों से बात हुई है. बक्सर, आरा, पटना के अस्पतलों को अलर्ट जारी किया है. सुरक्षा बल, NDRF, SDRF को भी मौके पर भेजा है. हमारी प्राथमिकता अधिक-से-अधिक लोगों की जान को बचाना है. हमने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.”

मौके पर एंबुलेंस और SDRF टीम

बक्सर ट्रेन में हादसे पर भोजपुर ज़िलाधिकारी राजकुमार ने बताया, “हमें सूचना मिलते ही भोजपुर से 15 एंबुलेंस, 4-5 बसें और SDRF की टीम भेजी है. वहां से जितने भी मरीज आएंगे उसके लिए हमने स्टेशन पर 3 एंबुलेंस तैनात हैं. हमने सदर अस्पताल में तैयारी की है और जिन डॉक्टरों की छुट्टी थी उनकी छुट्टियों को रद्द किया है… जो डॉक्टर पटना में थे उनको भी वापस बुलाया जा रहा है… हमने AIIMS पटना को भी स्टैंड बाय पर रखा है.”

बचाव कार्य में जुटे लोग- केंद्रीय मंत्री

रेल हादसे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, “मैंने इस बारे में रेल मंत्री को बताया है और इसके साथ मेरी NDRF के DG, बिहार के मुख्य सचिव, वहां के ज़िलाधिकारी, रेलवे के GM से बात हुई है. सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य लोग बचाव कार्य में लगे हैं. डॉक्टरों की टीम को भी मौके पर भेज रहे है. मैं भी मौके पर पहुंच रहा हूं. मैं भी लगातार सूचना ले रहा हूं.”

हेल्पलाइन नंबर जारी

सीपीआरओ नॉर्दन रेलवे ने बताया कि ये घटना 9 बजकर 35 मिनट पर हुई. हेल्पलाइन नंबर PNBE- 9771449971, DNR- 8905697493, ARA- 8306182542, COML CNL- 7759070004 जारी किया गया है.

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए 97948 49461, 8081206628 और पंडित दीन दयाल उपाध्याय कमर्शियल कंट्रोल के लिए 8081212134 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read