
तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा.

Dalai Lama Birthday Celebrations : तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) का 90वां जन्मदिन रविवार को हिमाचल प्रदेश की बौद्ध नगरी मैक्लोडगंज स्थित ‘चुगलाखंग बौद्ध मठ’ में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर देश-विदेश से हजारों बौद्ध अनुयायी, निर्वासित तिब्बती और विदेशी पर्यटक कार्यक्रम में शामिल हुए.
जन्मदिन समारोह का आयोजन केंद्रीय तिब्बती प्रशासन की ओर से किया गया था, जिसमें खुद दलाई लामा (Dalai Lama) भी मौजूद रहे. समारोह की शुरुआत पारंपरिक बौद्ध रीति-रिवाजों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुई.
इस अवसर पर केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह (Rajeev Ranjan Singh) ने कहा, “दलाई लामा ने सत्य और अहिंसा का संदेश पूरी दुनिया को दिया है. हम उनके जन्मदिन में भाग लेने और उनकी दीर्घायु की कामना करने भारत सरकार की ओर से यहां आए हैं. हम उम्मीद करते हैं कि वह दीर्घायु हों.”
अपने जन्मदिन के अवसर पर दलाई लामा ने सैकड़ों अनुयायियों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं एक साधारण बौद्ध भिक्षु हूं. मैं व्यक्तिगत रूप से जन्मदिन मनाने में विश्वास नहीं रखता, लेकिन अगर इस अवसर पर दूसरों की भलाई के लिए काम किया जाए, तो वह मेरे लिए सबसे बड़ा उत्सव होता है.” उन्होंने करुणा, सौहार्द और आंतरिक शांति के महत्व पर विशेष जोर दिया और दुनिया को अहिंसा और सच्चाई के मार्ग पर चलने का संदेश दिया.
समारोह में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) और राजीव रंजन सिंह (Rajeev Ranjan Singh) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Pema Khandu), अमेरिकी अभिनेता और धर्मगुरु के अनुयायी रिचर्ड गेरे, और सिक्किम के प्रतिनिधि भी विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए.
किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा, “एक अनुयायी के रूप में और लाखों लोगों की ओर से मैं कहना चाहता हूं कि हम दलाई लामा के सभी निर्णयों और परंपराओं का पूरी तरह से पालन करेंगे. जो भी दिशा-निर्देश उनकी संस्था की ओर से जारी किए जाएंगे, उनका अनुसरण भारत सरकार और हम सब करेंगे.”
धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि दलाई लामा जैसे महान धर्मगुरु हमारे बीच निवास करते हैं. उन्होंने सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा पूरे विश्व को दी है. ईश्वर उन्हें लंबी उम्र और उत्तम स्वास्थ्य दे.”
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.