Bharat Express

तमिलनाडु में इसरो लॉन्च पैड का क्रेडिट लेने के लिए DMK ने अखबार के विज्ञापन पर चिपकाया चीन का स्टीकर, पीएम मोदी ने कहा- जनता के पैसों और वैज्ञानिकों का किया अपमान

पीएम मोदी ने कहा “DMK एक ऐसी पार्टी है जो काम तो करती नहीं लेकिन झूठा क्रेडिट लेने के लिए आगे रहती है. ये कौन नहीं जानता कि ये लोग हमारी स्कीम पर अपने स्टीकर चिपका देते हैं.”

PM मोदी और डीएमके द्वारा दिया विज्ञापन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार के एक समाचार पत्र के विज्ञापन पर तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) पर निशाना साधा, जिसमें कथित तौर पर ‘चीनी रॉकेट’ दिखाया गया था. प्रधानमंत्री ने द्रमुक पर लोगों के कर के पैसे को ‘लूटने’ का आरोप लगाया और आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों का अपमान किया जो चंद्रयान -3 सहित देश के सफल अंतरिक्ष अभियानों का हिस्सा थे. पीएम मोदी ने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.

द्रमुक अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की प्रगति स्वीकार करने को तैयार नहीं

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि द्रमुक अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की प्रगति को स्वीकार करने के लिए ‘तैयार नहीं’ है. वे विज्ञापन देते हैं और इसमें भारत की अंतरिक्ष की तस्वीर भी शामिल नहीं करते हैं. वे भारत की अंतरिक्ष सफलता को सामने नहीं रखना चाहते थे.

पीएम मोदी ने कहा “DMK एक ऐसी पार्टी है जो काम तो करती नहीं लेकिन झूठा क्रेडिट लेने के लिए आगे रहती है. ये कौन नहीं जानता कि ये लोग हमारी स्कीम पर अपने स्टीकर चिपका देते हैं. अब तो इन्होंने हद कर दी इन्होंने तमिलनाडु में इन्होंने तमिलनाडु में इसरो लॉन्च पैड का क्रेडिट लेने के लिए चीन का स्टीकर चिपका दिया है.”

भारत के स्पेस की सफलता को वो (DMK) दुनिया के सामने नहीं रखना चाहते

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा “भाइयो बहनों ये तमिलनाडु डीएमके के नेता उन्होंने देखना अब संभव ही नहीं रहा. कुछ देख ही नहीं सकते हैं और जो देख नहीं सकता उसको क्या कहते हैं आपको मालूम है. और इसलिए भारत की प्रगति देखने को तैयार नहीं हैं. भारत की स्पेस की प्रगति देखने को तैयार नहीं हैं, और जो पैसे आप देते हैं, जो टैक्स तमिलनाडु के भाई बहन देते हैं, उन पैसों से उन्होंने एडवरटाइजमेंट दिया और एडवरटाइजमेंट देकर के उसमें भारत के स्पेस का चित्र नहीं रखा. भारत के स्पेस की सफलता को वो दुनिया के सामने, तमिलनाडु के सामने रखना नहीं चाहते. उन्होंने हमारे साइंटिस्टों का अपमान किया. हमारे स्पेस शटल का अपमान किया. आपके टैक्स के मनी का अपमान किया, आपका अपमान किया, ऐसा आंखे बंद करने वाले, पूरी तरह ना देख पाने वाले ये डीएमको को अब सजा देने का मौका आ गया है.”

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने तमिलनाडु को दी 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात, पहली हरित नौका को दिखाई हरी झंडी

वहीं पीएम मोदी ने कांग्रेस और डीएमके पर हमला बोलते हुए और गठबंधन पार्टियों पर देश को ‘बांटने’ में शामिल होने का आरोप लगाया.

Also Read