Bharat Express

पहाड़ों में बर्फबारी तो मैदानों में बारिश, पारा गिरने से ठंड बढ़ी, जानें आपके राज्य के मौसम का हाल

IMD Weather Today: बारिश और बर्फबारी से पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का कहर है. इस बीच मौसम विभाग ने पहाड़ों में बर्फबारी को लेकर नया अपडेट दिया है.

IMD Weather Today

दिल्ली में कोहरे की मोटी चादर दिखी.

IMD Weather Today: पहाड़ से लेकर मैदान तक इन दिनों सर्दी का सितम जारी है. अधिकांश राज्यों में बारिश हो रही है. वहीं पहाड़ी राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी जारी है. वहीं गुरुवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश होती रही. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कई दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने वाला है. हालांकि आज दिल्ली नोएडा समेत सभी राज्यों में बारिश नहीं होगी.

आईएमडी के अनुसार देश की राजधानी नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक रह सकता है. वहीं 3 और 4 फरवरी को नई दिल्ली में एक बार फिर बारिश हो सकती हैं. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज हो सकता है. वहीं गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज रह सकता है.

यह भी पढ़ेंः 12वीं पास…डिप्टी सीएम के भाई… जानें कौन हैं साउथ इंडिया को अलग देश बनाने की मांग करने वाले कांग्रेसी सांसद

पहाड़ों में बर्फबारी से नहीं मिलेगी राहत

वहीं पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में 2 से 5 फरवरी तक बारिश हो सकती है. वहीं हिमाचल के सुदूर इलाकों में भी 2 फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 3 फरवरी को पूरे राज्य में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. मौसम का पूर्वानुमान बताने वाले निजी कंपनी स्काईमेट की मानें तो आज पश्चिम बंगाल, ओडिशा, दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः Modi Govt Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण की वो बातें, जिनसे समझ सकते हैं आज पेश हुए अंतरिम बजट के मायने

स्काईमेट के अनुसार पूर्वोतर के कुछ राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और यूपी के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है.

Bharat Express Live

Also Read