उत्तर भारत में धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली.
Today Weather Update Aaj ka Mausam: उत्तर भारत में दो दिनों से कड़ी धूप खिल रही है इससे लोगों को ठंड से राहत मिली है. हालांकि तेज हवा के कारण शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है लेकिन बादलों के चले जाने से मौसम पूरी तरह साफ हो गया है. आईएमडी के अनुसार पंजाब और हरियाणा में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई राज्यों में बारिश भी हो सकती है.
निजी समाचार एजेंसी स्काईमेट के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू और पंजाब पर बना हुआ है. वहीं उप हिमालय और पश्चिम बंगाल और आसपास निचले स्तरों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.
यह भी पढ़ेंः फ्लाइट में सफर के दौरान शख्स ने रेल मंत्री को दिया ये अनोखा आइडिया, 6 मिनट बाद ही मीटिंग के लिए आया बुलावा
दिल्ली में खिली रहेगी धूप
वहीं दिल्ली-एनसीआर में धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है. वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से उत्तर भारत में तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली में 13 फरवरी को बारिश की संभावना जताई है. राजधानी का न्यूनतम तापमान 8 से 10 के बीच रह सकता है कि वहीं अधिकतम तापमान 21 से 25 के बीच रह सकता है.
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
आईएमडी ने अगले 24 घंटों में अरुणाचल प्रदेश बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है. वहीं असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में घना कोहरा छाया रह सकता है. इसके अलावा उत्तर पश्चिमी भारत में 10 से 15 किमी. प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चल सकती है.
यह भी पढ़ेंः Jharkhand: हेमंत सोरेन को नहीं मिली कोर्ट से राहत, पांच दिनों के लिए बढ़ी ED रिमांड