Bharat Express

फतेहपुर में ट्रिपल मर्डर, किसान नेता और उनके परिवार के दो सदस्यों की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दिनदहाड़े हुए ट्रिपल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. हथगाम थाना क्षेत्र के तहिरापुर चौराहे पर ट्रैक्टर सवार हमलावरों ने तीन लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी. तीनों बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे.

Triple murder in Fatehpur
Edited by Akansha

यश द्विवेदी फतेहपुर

यूपी के फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत अखिरी गांव में आज दिनदहाड़े हुए ट्रिपल हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. वर्चस्व की जंग में एक किसान नेता और उसके परिवार के दो सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई. मृतकों की पहचान किसान नेता पप्पू सिंह (50), उनके पुत्र अभय सिंह (22) और छोटे भाई रिंकू सिंह (40) के रूप में हुई है.

गोलियों की आवाज से दहल उठा पूरा इलाका

बताया जा रहा है तीनों बाइक पर सवार होकर तहिरापुर चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि तभी ट्रैक्टर पर सवार बदमाशों ने उन्हें घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोलियों की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. पप्पू सिंह की मां राम दुलारी वर्तमान में गांव की प्रधान हैं, जबकि पप्पू सिंह स्वयं गांव की राजनीति में सक्रिय थे. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना के पीछे गांव के ही पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह और उसके बेटे का हाथ हो सकता है.

गांव में भारी पुलिस बल किया गया तैनात

आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई इस नरसंहार की बड़ी वजह मानी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही हथगांव, सुल्तानपुर घोष और हुसेनगंज थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थिति को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस को शव उठाने से रोक दिया.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read