जस्टिन ट्रूडो (फाइल फोटो)
भारत और कनाडा के बीच पिछले करीब डेढ़ साल से चल रहा राजनयिक तनाव खत्म होमे का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच एक और खबर सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि कनाडा भारतीय कॉन्सुलेट के अफसरों की निगरानी कर रहा है. यहां तक कि उनके फोन कॉल को भी इंटरसेप्ट किया जा रहा है. इस बात की जानकारी केंद्र सरकार ने संसद में दी है.
राजनयिकों की हो रही निगरानी
केंद्र सरकार ने संसद को बताया कि कनाडा ने वैंकूवर स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों को सूचित किया है कि उनकी ऑडियो और वीडियो की निगरानी की जा रही है, साथ ही उनकी निजी बातचीत भी इंटरसेप्ट की जा रही है.
संसद में सरकार ने दी जानकारी
विदेशी मामलों के राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने राज्यसभा में इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि दोनों देशों को एक-दूसरे की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए, ताकि द्विपक्षीय संबंध मजबूत रह सकें. जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि क्या कनाडा में भारतीय राजनयिकों पर साइबर निगरानी या अन्य तरीकों से दबाव डाला जा रहा है, तो उन्होंने लिखित रूप में बताया कि वैंकूवर में भारतीय कॉन्सुलेट के अधिकारियों को कनाडाई सरकार ने इस निगरानी की जानकारी दी थी.
यह भी पढ़ें- Canada: ट्रूडो ने भारत के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, निज्जर हत्याकांड में इन 4 भारतीयों के खिलाफ सीधे ट्रायल का ऐलान
दोनों देशों के बीच बढ़ा तनाव
यह घटनाक्रम उस समय सामने आया है, जब पिछले साल कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया था. इस आरोप के बाद से दोनों देशों के बीच राजनयिक रिश्तों में तनाव बढ़ गया था. भारत ने इस मामले को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी पर खालिस्तानियों को समर्थन देने का आरोप लगाया था. इसके बाद से दोनों देशों के रिश्तों में उतार-चढ़ाव जारी हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.