Bharat Express

Mohammed Shami ने चैंपियंस ट्रॉफी में सेलेक्शन के लिए पेश किया दावा, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा…

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चोट से वापसी करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर एक खास संदेश दिया.

Mohammed Shami

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी

विजय हज़ारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद, भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है. शमी, जो आखिरी बार नवंबर 2023 (ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप) में भारत के लिए खेले थे, अब फिर से टीम इंडिया की जर्सी में वापसी के लिए तैयार हैं.

शमी ने हाल ही में अपने अभ्यास का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे नेट्स पर गेंदबाजी करते नज़र आए. वीडियो में उनकी रफ्तार और सटीकता साफ दिख रही थी. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “सटीकता, गति और जुनून- दुनिया का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार! #Shami #TeamIndia”. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

चैंपियंस ट्रॉफी से कुछ दिन पहले शमी की वापसी भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत है. बीसीसीआई और चयनकर्ता भी उनकी फिटनेस पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं, सिडनी टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह की चोट ने टीम इंडिया को चिंता में डाल दिया है. ऐसे में शमी की वापसी टीम के लिए और भी अहम हो जाती है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए की जमकर मेहनत

चैंपियंस ट्रॉफी में चयन के लिए शमी नेट्स पर जमकर मेहनत कर रहे हैं. उन्हें पहले मेलबर्न और सिडनी टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि उनके बाएं घुटने में सूजन थी. इसके बाद उन्होंने ब्रेक लिया और इस महीने विजय हज़ारे ट्रॉफी में वापसी की.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शमी की कमी साफ नज़र आई, जहां बुमराह ने 32 विकेट लिए लेकिन दूसरे छोर से उन्हें ज़्यादा मदद नहीं मिली. बुमराह की चोट की स्थिति पर अभी कोई अपडेट नहीं है, लेकिन शमी की फिटनेस और टीम में वापसी भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ी राहत बन सकती है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.