ओपनएआई (OpenAI) के सीईओ सैम ऑल्टमैन पर उनकी बहन ऐनी ऑल्टमैन (Annie Altman) ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. एक फेडरल कोर्ट में दायर मुकदमे के अनुसार, ऐनी का कहना है कि यह शोषण उनके बचपन के दौरान हुआ. यह घटनाएं 1997 से 2006 के बीच की बताई गई हैं. मुकदमे में एनी ने कहा कि जब वह तीन साल की थीं, तब सैम 12 साल के थे और इस दौरान उनके साथ यह शोषण हुआ.
एनी ऑल्टमैन इस मामले में चाहती हैं कि कोर्ट ज्यूरी सैम ऑल्टमैन के खिलाफ ट्रायल शुरू करे और हर्जाने के तौर पर 75 हजार अमेरिकी डॉलर (करीब 64 लाख रुपये) का हर्जाना भरे.
सैम ऑल्टमैन ने आरोपों का किया खंडन
सैम ऑल्टमैन, उनकी मां और भाइयों ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए इन आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा, “ये सभी आरोप पूरी तरह से झूठे हैं.”
परिवार ने एनी की मानसिक स्वास्थ्य स्थिति को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने लोगों से उनकी बहन के प्रति सहानुभूति और समझ दिखाने की अपील की है. बयान में यह भी कहा गया है कि एनी को परिवार की ओर से हर महीने आर्थिक मदद दी जाती है. उनके किराए और अन्य खर्चों का भुगतान किया जाता है. परिवार ने उन्हें मेडिकल सहायता, रोजगार के अवसर और एक घर खरीदने की भी पेशकश की थी. एनी को जीवनभर यह आर्थिक मदद मिलती रहेगी.
पहले भी लगा चुकी हैं आरोप
एनी ने पहले भी अपने भाई पर इसी तरह के आरोप लगाए थे. इसके अलावा, उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों पर उनके पिता की संपत्ति को गलत तरीके से रोकने का भी आरोप लगाया है.
सैम ऑल्टमैन तकनीकी जगत के प्रमुख चेहरों में से एक हैं. 2022 के अंत में, उनकी कंपनी ओपनएआई (OpenAI) ने जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट चैटजीपीटी (ChatGpt) लॉन्च किया था, जिसने दुनिया भर में चर्चा बटोरी.
ये भी पढ़ें- हमास की शुरू हुई उल्टी गिनती! Donald Trump बोले- मेरे शपथ ग्रहण से पहले बंधकों को रिहा करो, वरना…
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.