Turkey earthquake
Turkey Earthquake: तुर्की में 6 फरवरी को आए भीषण भूकंप ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया है. इस भीषण भूकंप के बाद से लापता एक भारतीय नागरिक शनिवार को उस होटल के मलबे में मृत पाए गए जहां वो ठहरे हुए थे. भारतीय दूतावास ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित विजय कुमार गौड़ (Vijay Kumar Gaur) का शव तुर्की के मलत्या इलाके में एक चार सितारा होटल के मलबे में मिला था. शव की पहचान करना बहुत मुश्किल था. मृतक के परिवार ने एक टैटू के आधार पर विजय की पहचान की.
बिजनेस ट्रिप पर गए थे तुर्की
विजय कुमार गौड़ पौड़ी जिले के कोटद्वार के पदमपुर इलाके के रहने वाले थे. बेंगलुरु में गैस-प्लांट कंपनी ऑक्सीप्लांट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के टेक्नीशियन विजय कुमार 25 जनवरी को तुर्की गए थे और मलत्या में रह रहे थे.
We inform with sorrow that the mortal remains of Shri Vijay Kumar, an Indian national missing in Turkiye since February 6 earthquake, have been found and identified among the debris of a hotel in Malatya, where he was on a business trip.@PMOIndia @DrSJaishankar @MEAIndia
1/2— India in Türkiye (@IndianEmbassyTR) February 11, 2023
तुर्की में भारतीय दूतावास ने एक ट्वीट में कहा, ‘हम दुख के साथ सूचित कर हैं कि 6 फरवरी के भूकंप के बाद से लापता हुए एक भारतीय नागरिक विजय कुमार का शव मिला है. मलत्या में एक होटल के मलबे के बीच उनकी पहचान की गई है, जहां वह एक बिजनेस ट्रिप पर ठहरे हुए थे.’ बयान में कहा गया है कि उनके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द उनके परिवार तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है.
Uttarakhand | Family of Vijay Kumar mourns his demise, at their residence in Kotdwar. His body was found among the debris of a hotel in Malatya, Turkey where he was on a business trip. He's survived by his mother, wife & 6-year-old child
A powerful earthquake hit Turkey on Feb 6 pic.twitter.com/y4c5f8DRID
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 11, 2023
ये भी पढ़ें: Earthquake in Turkey: तुर्की में भूकंप के बाद मलबे के नीचे 94 घंटे तक दबा रहा युवक, पेशाब पीकर रहा जिंदा
उनके भाई अरुण कुमार, जो उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में रहते हैं. उन्होंने द क्विंट को बताया था कि जब से विजय तुर्की गए थे. वे हर रात फोन पर बात करते थे, लेकिन रविवार की रात (6 फरवरी की सुबह) उनका फोन नहीं आया. अगले दिन परिवार को पता चला कि तुर्की और सीरिया में भूकंप आया है. कुमार और उनकी पत्नी पिंकी गौर का 6 साल का बेटा है.
लगभग 25 हजार लोगों की गई जान
तुर्की और सीरिया में भीषण भूकंप के पांच दिन बाद भी मलबे में दबे जीवित व्यक्ति मिल रहे हैं. तुर्की में बचावकर्मियों ने एक परिवार के पांच सदस्यों को शनिवार को मलबे से निकाला. तुर्की और सीरिया में भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 25,000 के आंकड़े के करीब पहुंच गई है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.