Bharat Express

Turkey Earthquake

Turkey-Syria Earthquake: मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है. ऐसे में रेस्क्यू टीमों को कहीं सफलता तो कहीं मायूसी हाथ लग रही है.

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रहने वाले और बेंगलुरु की एक कंपनी के लिए काम करने वाले विजय कुमार गौड़ एक बिजनेस ट्रिप पर गए थे. वहीं भूकंप से आई तबाही में उनकी जान चली गई.

तुर्कीये ने मुसीबत की घड़ी में साथ देने के लिए भारत की प्रशंसा की है और भारत को अपना सच्चा मित्र बताया है. भारत में तुर्कीये के राजदूत फिरत सुनेल ने भारत सरकार की ओर से इस मदद के लिए धन्यवाद दिया.

सोमवार (स्थानीय समय) पर तुर्की के गाजियांटेप के पास 7.8 तीव्रता का भूकंप आया और इसके झटके काहिरा से बेरूत से बगदाद तक पूरे मध्य पूर्व क्षेत्र में महसूस किए गए.