Bharat Express

Delhi Crime News: दिल्ली में गैंगवार…गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच जमकर फेंके गए पेट्रोल बम, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

elhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर थाना इलाके में दो गुटों के आपस में भिड़ने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

Delhi

दिल्ली में दो गुटों में भिड़ंत

Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर थाना इलाके में दो गुटों के आपस में भिड़ने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें दोनों गुटों की ओर से जमकर पेट्रोल बम और फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहा है. इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत फैली हुई है. घटना 11 जनवरी की बताई जा रही है.

गोपी और साहिल गैंग के बीच हुई भिड़ंत

मिली जानकारी के अनुसार, आदर्श नगर थाना इलाके में ये बवाल गोपी और साहिल गैंग के बीच हुआ था. इस दौरान सरेआम दोनों गैंग की तरफ से एकदूसरे पर फायरिंग की गई और पेट्रोल बम से हमला किया गया. ये पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें गोपी और साहिल गैंग के लोग एकदूसरे पर पेंट्रोल बम फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं. मामले में पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

दोनों गुटों के बीच पहले से चल रहा विवाद

बताया जा रहा है कि दोनों गैंग के बीच पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है. इसी को लेकर साहिल गैंग से जुड़े लोगों ने गोपी गैंग के सरगना के घर पर फायरिंग कर दी. दोनों गिरोह लालबाग इलाके में सक्रिया हैं और दोनों की अक्सर भिड़ंत होती रहती है.

यह भी पढ़ें- “नियति ने तय किया था कि राम मंदिर बनेगा, मोदी हर भारतीय नागरिक का…”, राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बोले लालकृष्ण आडवाणी

साहिल गैंग के 50 बदमाशों ने किया हमला

गुरुवार यानी कि 11 जनवरी की देर रात साहिल गुट के 50 बदमाशों ने एक साथ मोटी बाग स्थित गोपी के घर पर धावा बोल दिया था. बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए पेट्रोल बम फेंके और कई राउंड फायरिंग भी की. करीब 20 मिनट तक जमकर बवाल होने के बाद बदमाश फरार हो गए. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि दिल्ली पीसीआर को 6 बार कॉल की गई, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. इसके बाद आदर्श नगर पुलिस (Police) सूचना पाकर मौके पर पहुंची. मौके से पुलिस ने 8 खाली कारतूस के खोखे बरामद किए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read