Bharat Express

UP News: भाजपा प्रवक्ता की बेटी का बिहार में विद्यालय अध्यापक पद पर हुआ चयन, RJD ने कहा-यह नीतीश और तेजस्वी की कृपा…

बिहार लोक सेवा आयोग के तहत आयोजित इस बार की परीक्षा में बिहार के बाहर के छात्रों को भी अवसर दिया गया. यूपी, मध्यप्रदेश और राजस्थान के साथ ही तमाम राज्यों के अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था.

Nitish Kumar and Tejaswi Yadav

नीतीश और तेजस्वी (फोटो-सोशल मीडिया)

UP News: बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग) में यूपी BJP के प्रवक्ता एसएन सिंह की बेटी शिखा सिंह की चयन होने के बाद सियासत तेज हो गई है. इसको लेकर आरजेडी ने यूपी भाजपा सरकार पर हमला बोला है और अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है, “हे! यूपी BJP के प्रवक्ता, आपकी बेटी का बिहार में निष्पक्ष चयन समतामूलक राजनीति व समावेशी विकास की पर्याय न्यायप्रिय समाजवादी सरकार के रहनुमा नीतीश कुमार एवं नौकरी-रोजगार के मुद्दे को राष्ट्रीय विमर्श बनाने वाले लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की उच्च सोच व कृपा से हुआ है.”

बता दें कि शिखा सिंह का चयन बिहार लोक सेवा आयोग में होने के बाद एसएन सिंह ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है .  उन्होंने लिखा कि जगत जननी भगवती मां वैष्णो देवी की कृपा से मेरी छोटी बेटी शिखा सिंह का चयन बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा विद्यालय अध्यापक के पद पर हुआ है’ देवी स्वरूपा को शत-शत नमन.’ इसी के जवाब में आरजेडी की ओर से निशाना साधा गया है और अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा गया है कि, “हे! यूपी BJP के प्रवक्ता, आपकी बेटी का बिहार में निष्पक्ष चयन समतामूलक राजनीति व समावेशी विकास की पर्याय न्यायप्रिय समाजवादी सरकार के रहनुमा नीतीश कुमार एवं नौकरी-रोजगार के मुद्दे को राष्ट्रीय विमर्श बनाने वाले लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की उच्च सोच व कृपा से हुआ है.”

ये भी पढ़ें– Fire In Patalkot Express: पातालकोट एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, गेटमैन ने ऐसे बचाई सैकड़ों जिंदगियां

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग के तहत इस बार की परीक्षा में बिहार के बाहर के छात्रों को भी अवसर दिया गया. यूपी, मध्यप्रदेश और राजस्थान के साथ ही तमाम राज्यों के अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था. इसी में एक यूपी भाजपा के प्रवक्ता एसएन सिंह की बेटी शिखा सिंह भी हैं. मालूम हो कि बिहार लोक सेवा आयोग के तहत शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए काउंसिलिंग लगातार जारी है, जिसमें से कुछ अभ्यर्थियों के परिणाम भी सामने आ चुके हैं और प्रशिक्षण के लिए ट्रेनिंग सेंटर भी भेज दिया गया है.

-भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read

Latest