Bharat Express

UP Budget 2023: महिला कल्याण से लेकर कानून व्यवस्था और शिक्षा के लिए योगी सरकार के बजट में क्या है, जानिए

UP Budget 2023: भारत एक्सप्रेस से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बजट को सर्वांगीण विकास का पर्याय बताया.

UP Budget Session 2023 Live

सीएम योगी और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना

UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश सरकार ने 2023-24 वित्तीय वर्ष के लिए अपना बजट आज पेश कर दिया. 690242.43 करोड़ का बड़ा बजट उत्तर प्रदेश सरकार ने पेश किया, जिसमें 32721.96 करोड़ की नई परियोजनाओं को बजट में शामिल किया गया है. बजट में उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास की रूपरेखा बजट के द्वारा पेश की है.

वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए योगी सरकार ने आज अपना बजट पेश कर दिया है जिसमें 690242.43 करोड़ रुपए का प्रावधान उत्तर प्रदेश सरकार ने 2023-24 वित्तीय वर्ष के लिए किया है, जिसमें 32721.96 करोड़ की नई परियोजनाओं को शामिल किया गया है. बजट में सामाजिक सुरक्षा , इंफ्रास्ट्रक्चर , लॉ एंड ऑर्डर , स्वास्थ , शिक्षा , नगर विकास, सड़कों ,एयर कनेक्टिविटी सभी का बड़े स्तर पर ध्यान रखा गया.

महिला कल्याण

– मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023 24 हेतु 1050 करोड रुपए की व्यवस्था
– मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना हेतु 600 करोड रुपए की व्यवस्था

अवस्थापना

– वित्तीय वर्ष 2023 24 के बजट में झांसी लिंक एक्सप्रेसवे और चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे की नई परियोजना के प्रारंभिक चरण हेतु 235 करोड रुपए की व्यवस्था
– गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ गोरखपुर में औद्योगिक गलियारा हेतु 200 करोड़ रुपए की व्यवस्था

कानून व्यवस्था

– पुलिस विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के आवासीय सुविधा हेतु 1000 करोड रुपए की बजट की व्यवस्था
– एसडीआरएफ के सुंदरीकरण हेतु नए वाहनों के क्रय के लिए ₹10 करोड़ की व्यवस्था
– नवसृजित पुलिस कमिश्नरेट के कार्यालय एवं अनावासीय भवनों आदि की व्यवस्था हेतु 850 करोड रुपए की व्यवस्था

ये भी पढ़ें: UP Budget 2023: सदन में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के जवाबों से ढेर हुआ विपक्ष, रोकते-टोकते रह गए अखिलेश

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

– राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन हेतु 12631 करोड़ की व्यवस्था
– प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वास्थ्य भारत योजना हेतु 1655 करोड़ रुपए की व्यवस्था
– प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना हेतु 320 करोड रुपए की व्यवस्था
– सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए उपकरणों के क्रय हेतु 100 करोड रुपए की व्यवस्था
– सीएचसी पीएचसी के सुदृढ़ीकरण हेतु ₹15 करोड़ की व्यवस्था

नगर विकास

– महाकुंभ मेला 2025 के भव्य आयोजन हेतु वर्ष 2022- 23 में प्रावधान इस 621.55 करोड रुपए के साथ एक बजट में 2500 करोड़ रुपए की व्यवस्था
– नगर विकास विभाग की नगरी सड़कों के समुचित विकास हेतु 500 करोड़ रुपए की व्यवस्था
– आकांक्षी नगर निकाय योजना हेतु 100 करोड़ों रुपए की व्यवस्था

कृषि

– द मिलियन फार्मर स्कूल हेतु वर्ष 2023 24 में 17000 किसान पाठशालाओं का आयोजन
– नेशनल मिशन फॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर योजना हेतु 631 करोड़ 93 लाख रुपए व्यवस्था
– नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजना हेतु 113 करोड 52 लाख रुपये की व्यवस्था

शिक्षा

– बेसिक शिक्षा के तहत समग्र शिक्षा अभियान हेतु 20255 करोड रुपए की व्यवस्था
-माध्यमिक शिक्षा के तहत समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत -विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन हेतु 1003 करोड रुपए की व्यवस्था
– संस्कृत विद्यालयों की परिसंपत्तियों के सृजन हेतु 100 करोड रुपए की बजट व्यवस्था

भारत एक्सप्रेस से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बजट को सर्वांगीण विकास का पर्याय बताया.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read