सीएम योगी आदित्यनाथ
Chaitra Navratri-2023: चैत्र नवरात्र का शुभारम्भ 22 मार्च 2023 से हो गया है. जहां एक ओर भोर से ही मंदिरों से लेकर घरों तक में मां भगवती की पूजा-अर्चना और कलश स्थापना का कार्यक्रम चल रहा है तो वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सुबह-सबुह ही देवी पाटन मंदिर पहुंचे और विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के बाद गायों को चारा खिलाया.
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवी पाटन मंदिर में पूजा की और गायों को चारा खिलाया। pic.twitter.com/OOttjdnel6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2023
बता दें कि चैत्र नवरात्र के पहले ही दिन से विक्रम संवत 2080 भी शुरू हो गया है. यह हिंदी नववर्ष का शुभारम्भ भी कहलाता है. तो वहीं इसी दिन से नौ दिनों तक देवी-शक्ति की नौ रूपों उपासना की जाती है. नवरात्र के पहले दिन प्रतिपदा को मां भगवती के प्रथम रूप शैलपुत्री की पूजा करने का विधान शास्त्रों में बताया गया है. मान्यता है कि जिसे लक्ष्मी अर्थात धन की प्राप्ति करनी हो, वह नवरात्र के पहले दिन मां भगवती को पान और गुलाब की सात पंखुड़ियां अर्पित कर प्रसन्न कर सकता है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: चैत्र नवरात्रि के अवसर पर गोरखपुर के कालीमंदिर गोलघर में आरती की गई। pic.twitter.com/iVIbNCtLme
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2023
ऐसा करने से मां प्रसन्न होंगी और धीरे-धीरे आपके जीवन नें आर्थिक लाभ होने लगेगा. अगर पहले दिन यह कार्य न कर सकें तो नवरात्र के दौरान किसी भी दिन इस कार्य को किया जा सकता है. भक्त इसी मान्यता को मानते हुए कई मंदिरों में प्रथम माता शैलपुत्री को पान और गुलाब की सात पंखुड़ियां अर्पित करते दिखे.
पढ़ें इसे भी- नवरात्रि के पहले दिन मां विंध्यवासिनी के दरबार में उमड़ा भक्तों का सैलाब, खास है यहां लगने वाला नवरात्रि मेला
वहीं, उत्तर प्रदेश के बड़े दुर्गा मंदिरों में सुबह से ही पूजा व सप्तशती का पाठ गुंजायाम हो रहा है. गोरखपुर के कालीमंदिर गोलघर में भोर में ही आरती की गई और मां को लाल रंग की चुनरी के साथ नया वस्त्र धारण कराया गया. कालीमंदिर में पूजा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इसी तरह लखनऊ काली बाड़ी, कानपुर में बारादेवी मंदिर व जंगली देवी मंदिर सहित प्रदेश के सभी जिलों के देवी मंदिरों मं सुबह से ही लगातार दुर्गा सप्तशती का पाठ गुंजायमान हो रहा है. वहीं, मिर्जापुर के जाने-माने विंध्याचल धाम में स्थित मां विंध्यवासिनी, दतिया में मां पिताम्बरा सिद्धपीठ, लखनऊ में मां चंद्रिका देवी मंदिर सहित प्रदेश के सभी दुर्गा मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचकर माता के दर्शन कर रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.