Bharat Express

UP News: यूपी में रेस्टोरेंट संचालक पर तिरंगे के अपमान का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया केस

Sant Kabir Nagar: यह मामला यूपी के संतकबीर नगर जिले का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

वीडियो ग्रैब

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संतकबीर नगर (Sant Kabir Nagar) जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां तिरंगे का अपमान करने पर एक रेस्टोरेंट संचालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दिखाई दे रहा है कि राष्ट्रीय ध्वज से किसी बर्तन को ढका गया है. बताया जा रहा है कि जो बर्तन ढका है, उसमें मीट रखा हुआ था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में रेस्टोरेंट संचालक व अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है.

मामला संतकबीर नगर जिले में धनघटा थाना क्षेत्र के पौली स्थित जायका रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है. जानकारी सामने आई है कि रेस्टोरेंट संचालक के ऊपर तिरंगे का अपमान करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद जिले में हड़कम्प मच गया. पुलिस ने छानबीन शुरू की. वहीं इस सम्बन्ध में एक व्यक्ति थाने पहुंचा और तहरीर दी. इस पर धनघटा पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि वायरल वीडियो में दिखाई जे रहा है कि रेस्टोरेंट में एक भगोने के आकार का बर्तन रखा हुआ है और ये भगोना तिरंगे से ढका है. इसी के ऊपर एक प्लेट भी रखी हुई है, जिसके ऊपर कुछ रखा है. बताया जा रहा है कि इस बर्तन में मीट रखा हुआ था और उसी को तिरंगे से ढका गया था. वहीं वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने पौली कस्बा स्थित जायका रेस्टोरेट संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed: काग्रेस नेता की मदद से अतीक ने दिल्ली में खरीदी थी 100 करोड़ की संपत्ति, STF की जांच में बड़ा खुलासा

इस सम्बंध में सीओ, धनघटा, बृजेश सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आया था. राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. संचालक का नाम ताहिर जमाल है जो कि जहांगीरगंज जिला अंबेडकर नगर का रहने वाला है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read