Bharat Express

UP News: “घबराइए मत, सरकार आपकी है और आपके लिए ही है…हर समस्या का होगा समाधान”, जनता दर्शन में सीएम योगी ने लोगों की सुनी समस्या

Gorakhpur: जनता दर्शन में मुख्यमंत्री अपराध से जुड़े मामलों पर पुलिस अधिकारियों से तुरंत कार्रवाई करे के निर्देश दिए.

जनता दर्शन में लोगों की समस्या सुनते सीएम

Gorakhpur: “घबराइए मत, हम कराएंगे समस्या का समाधान”, ये बात रविवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जनता दर्शन के दौरान उन लोगों से कहा जो अपनी समस्याएं लेकर उनसे न्याय की गुहार लगाने आए थे. इस मौके पर उन्होंने करीब 400 लोगों की समस्याएं सुनीं और न्याय का भरोसा भी दिलाया. साथ ही जमीनी विवाद में दोनों पक्षों को एक साथ बैठाकर समझाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए.

गोरखनाथ (Gorakhpur) मंदिर में रविवार सुबह आयोजित जनता दर्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई करते हुए गुणवत्तापूर्ण व संतुष्टिपरक समाधान सुनिश्चित कराएं. सीएम ने ये भी कहा कि जनता को यह एहसास होना चाहिए कि सरकार उनके साथ खड़ी है. वहीं समस्या लेकर पहुंचे लोगों को सीएम योगी ने भरोसा दिलाया कि उनके साथ न्याय होगा. उन्होंने कहा कि घबराइए मत, सरकार आपकी है और आपके लिए ही है. हम हर समस्या पर कार्रवाई कराएंगे.

ये भी पढ़ें- New Parliament Building: राष्ट्रपति करें नए संसद भवन का उद्घाटन- बोले राहुल गांधी, बीजेपी ने दिया ये जवाब

एक-एक कर फरियादियों के पास पहुंचे सीएम

गोरखनाथ मंदिर में दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 400 लोगों से मुलाकात की. वे लोगों तक एक-एक कर खुद पहुंचे और उनकी समस्या सुनते हुए प्रार्थना पत्र लिए और पास में खड़े अधिकारियों को समस्या समाधान के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए.

मरीजों के इलाज के लिए दिए निर्देश

जनता दर्शन में तमाम लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर सीएम के पास पहुंचे थे. इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिया कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा. कोई भी मरीज धन के अभाव में प्रभावित नहीं होगा. इसको लेकर उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि जो भी जरूरतमंद हैं, प्रशासन उनके उच्च स्तरीय इलाज का इस्टीमेट शीघ्रता से बनवाकर उपलब्ध कराए.

अपराधियों पर कसें शिकंजा

वहीं जनता दर्शन में अपराध से संबंधी शिकायतें लेकर पहुंचे लोगों से मुख्यमंत्री ने वादा किया कि अपराधी उनको परेशान नहीं करेंगे. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read