Bharat Express

UP News: आगरा में तेज रफ्तार का टूटा कहर, सड़क हादसे में पांच की मौत, चार हुए घायल, मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक

Agra: यह हादसा देर रात को थाना खेरागढ़ क्षेत्र के जियो पेट्रोल पंप के पास हुआ है. हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया है तो वहीं टेंपो में बैठे 9 लोगों में से पांच की मौत हो गई है और अन्य घायल हो गए हैं.

हादसे में चूर-चूर हुई ऑटो

आमिर कुरेशी

UP News: आगरा में एक बार फिर तेज़ रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां सड़क हादसे में पांच की मौत होने के बाद कोहराम मच गया है. तो वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और घायलों को अस्पताल भेज दिया है. इसी के साथ पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है.

जानकारी सामने आ रही है कि, बीती देर रात को आगरा के खेरागढ़ में एक कार और ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत होने के बाद ऑटो में सवार पांच लोगों की मौत हो गई है और चार लोग घायल हो गए. सूचना पर थाना पुलिस के साथ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और शवों को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए एसएन अस्पताल में भर्ती कराया है. यह हादसा देर रात को थाना खेरागढ़ क्षेत्र के जियो पेट्रोल पंप के पास हुआ है. एक ऑटो में सवार लगभग 9 लोग सैया क्षेत्र से खेरागढ़ गांव की तरफ जा रहे थे. तभी जियो पेट्रोल पंप के पास सामने से तेज गति में आ रही XUV 300 कार ने टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें- Modi Cabinet Meeting: क्‍या मोदी सरकार करेगी कैबिनेट में फेरबदल? पीएम की अध्यक्षता में 4 घंटे चली मंत्री परिषद की बैठक

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि, इस हादसे में चार पुरुष और एक 12 साल के किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. इसी के साथ चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और उन्होंने बीच रोड पर जाम लगा दिया. तो वहीं कार चालक गाड़ी को छोड़ मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर थाना पुलिस के साथ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और घायलों को एसएन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है. पुलिस अब कार चालक की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.

वहीं घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि उसे देखकर रूह कांप गई. इस हादसे में पांच लोगो की मौत हुई है. सड़क हादसे के बाद सवारियों के चीख पुकार मच गई. कार चालक तेज गति से सामने से आया और ऑटो में भिड़ गया. फिलहाल पुलिस फरार कार चालक को तलाश रही है.

मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया दुख

इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख व्यक्त किया है. मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है साथ ही दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. इसी के साथ मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित इलाज कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read