Bharat Express

UP News: इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर मिले सोने को सरकार ने किया जब्त, लगाया 60 लाख रुपए की पेनाल्‍टी

Kanpur: पीयूष जैन और उनकी फर्म पर 30-30 लाख पेनाल्‍टी लगाई गई है. इसी के साथ कन्‍नौज स्‍थ‍ित आवास से जो व‍िदेशी 23 क‍िलो व‍िदेशी सोने की ईंट म‍िली थीं उसे भी जब्‍त कर लिया गया है.

पीयूष जैन (फोटो सोशल मीडिया)

UP News: कन्नौज और कानपुर के बड़े इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के घर हुई छापेमारी में मिले सोने को सरकार ने जब्त कर लिया है. इसके साथ ही कस्टम विभाग ने 60 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. 30 लाख रुपए पीयूष जैन पर जबकि 30 लाख उसकी कंपनी पर लगाया गया है. डीआरआई के वकील अनुसार, पीयूष इस सोने का कोई भी वैधानिक स्रोत नहीं बता सका है. इसलिए कोर्ट में भी केस चलता रहेगा.

बता दें कि साल 2021 में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कई ठिकानों पर छापेमारी हुई थी. इस दौरान उनके घर से 196 करोड़ रुपये के साथ ही 23 किग्रा विदेशी सोना बरामद किया गया है. इस मामले में जेल गए प‍ीयूष जैन को 254 द‍िन बाद 8 स‍ितंबर 2022 को र‍िहा क‍िया गया था.

स्पेशल सीजेएम कोर्ट में 23 मई को हुई है सुनवाई

जानकारी के मुताबिक, अब इसी मामले में छापेमारी के बाद डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने 23 क‍िलो व‍िदेशी सोना जब्‍त कर ल‍िया है. वहीं पीयूष के अधिवक्ता चिन्मय पाठक ने बताया कि पीयूष जैन के खिलाफ जीएसटी चोरी के लिए डीजीजीआई और सोना तस्करी के लिए डीआरआई की ओर से दर्ज किए गए मामलों में स्पेशल सीजेएम कोर्ट में 23 मई को सुनवाई हुई थी. डीआरआई लखनऊ के सीन‍ियर इंटेलीजेंस अफसर संतोष कुमार व अभ‍िषेक स्पेशल सीजेएम कोर्ट में पेश हुए. उन्‍होंने कोर्ट को जानकारी देते हुए बताया क‍ि पीयूष जैन और उनकी फर्म पर 30-30 लाख पेनाल्‍टी लगाई गई है. इसके साथ ही कन्‍नौज स्‍थ‍ित आवास से जो व‍िदेशी 23 क‍िलो व‍िदेशी सोने की ईंट म‍िली थीं उसे भी जब्‍त कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में देश से 231 चोरी की गई प्राचीन वस्तुओं को भारत वापस लाया गया

बता दें कि करीब पांच महीने पहले 11 द‍िसंबर को डायरेक्टर जनरल आफ इंटेलीजेंस की टीम ने पीयूष जैन के करीबी रिश्तेदार औऱ ट्रांसपोर्टर प्रवीण जैन के गोदाम व कार्यालय पर छापा मारा गया था. इसी दौरान टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई दस्तावेज यहां से जब्त किए थे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read