Bharat Express

Etawah: घर में युवती को अकेला पाकर पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

etawah news: इस सम्बंध में इटावा सिटी एसपी कपिल देव ने बताया कि पीड़ित युवती के प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

symbolic

प्रतीकात्मक तस्वीर

Etawah News: यूपी के इटावा जिले के थाना इकदिल क्षेत्र में दोपहर को घर में अकेली युवती को पाकर पड़ोसी उसके घर में घुस गया और उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया. चीख-पुकार सुनकर युवती का चचेरा भाई घर में पहुंचा तो युवती के साथ युवक को आपत्तिजनक हालत में देखकर आरोपी को दबोच लिया. आरोपी ने भागने की कोशिश की तो पीड़िता ने अपने भाई के साथ मिलकर उसे कमरे में बंद कर ताला जड़ दिया और पुलिस को सूचना दी.

जानकारी सामने आ रही है कि इकदिल क्षेत्र के एक मकान में युवती दोपहर के समय में अकेली थी और माता-पिता खेत में काम करने गए थे. तभी पड़ोसी युवक घर में घुस गया और उससे जोर-जबरदस्ती शुरू कर दी और युवती के साथ दुष्कर्म किया. चीख-पुकार सुनकर युवती का चचेरा भाई घर में आ गया और आरोपी को दबोच लिया. इसके बाद पुलिस को सूचना देने के साथ ही युवती अपने भाई के साथ अपने परिजनों के पास गई और खेतों पर काम कर रहे अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी. इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई. हालांकि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी नहीं मिला. बताया जा रहा है कि आरोपी को उसकी मां ने कमरे से किसी तरह निकाल लिया था. इस सम्बंध में सिटी एसपी कपिल देव व सिटी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया.

पढ़ें इसे भी- UP News: सैकड़ों शिक्षामित्रों ने राजधानी में भरी हुंकार, शिक्षकों के बराबर वेतन-भत्ते की मांग

पीड़िता की मां ने सुनाई पूरी आपबीती

पीड़िता की मां ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि लड़की घर में जानवरों को चारा डाल रही थी. इतने में पड़ोस का लड़का घर में घुस गया और बेटी के साथ गलत काम किया. चीख-पुकार की आवाज सुनकर देवर का लड़का घर में घुसा और आरोपी को कमरे में बंद कर दिया. लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंचती उसकी मां मेरे घर में पीछे के दरवाजे से घुस गई और जिस कमरे में आरोपी बंद था, उसका ताला तोड़कर आरोपी को भगा दिया.

आरोपी की तलाश जारी है

इस सम्बंध में इटावा सिटी एसपी कपिल देव ने बताया कि पीड़ित युवती के प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं घटना की पूरी जांच फॉरेंसिक टीम से कराई जा रही है. आरोपी युवक को पुलिस तलाश रही है.
-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read