फोटो-सोशल मीडिया
UP News: रियलटी शो बिग बॉस ओटीटी विनर यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने मंगलवार को नोटिस भेजकर रेव पार्टियों में सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल की जांच में शामिल होने के लिए कहा है तो वहीं इस मामले के शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता ने सुरक्षा की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और आरोप लगाया है कि उनको जान से मारने की धमकी मिल रही है.
बता दें कि नोएडा- NCR सहित कई शहरों में रेव पार्टी के दौरान बहाने से विदेशी युवतियों को बुलाने और सांप के जहर के इस्तेमाल करने के मामले में एल्विश यादव समेत 6 नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज किया गया है. इन सभी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं नोटिस भेजने के साथ ही पुलिस ने उन पांच लोगों की हिरासत के लिए भी आवेदन किया है, जिन्हें मामले में गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है.
गौरतलब है कि तीन नवम्बर को पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था और वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के तहत केस दर्ज कर लिया था. इस मामले में एल्विश यादव की कथित भूमिका की जांच पुलिस कर रही है. पुलिस की मानें तो एक रेव पार्टी में छापामारी के दौरान बैंक्वेट हॉल से पांच कोबरा समेत नौ सांप बरामद किए गए थे, जबकि सांप का 20 मिलीलीटर संदिग्ध जहर भी जब्त किया गया था.
इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर जानकारी दी कि और पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में जांच जारी है. इसमें शामिल होने के लिए एल्विश यादव को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 41 के तहत नोटिस भेजा गया है. अधिकारी ने ये भी बताया कि हमने मामले में उन पांच आरोपियों की पुलिस हिरासत भी मांगी है, जिन्हें पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था. ताकि आरोपियों से मामले में पूछताछ की जा सके.