Bharat Express

UP Nikay Chunav 2023: बागपत में मतदान का पाठ पढ़ाते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने की गालियों की बौछार, वीडियो वायरल

UP Nikay Chunav 2023: बड़ौत में एक बूथ पर अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्रा द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र कंडेरा के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है.

वीडियो ग्रैब

UP Nikay Chunav-2023: यूपी में निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के बीच दिन भर मारपीट और राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों व समर्थकों के बीच विवाद को लेकर भी खबरें सामने आई है. ताजा मामला बागपत से सामने आ रहा है जहां पुलिस अधिकारी ही मतदान का पाठ पढ़ान के दौरान गालियों की बौछार कर दी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक बागपत में जनपद के कई मतदान केंद्रों पर पुलिस और प्रत्याशियों के बीच तीखी झड़पों के मामले सामने आए. वहीं कुछ स्थानों पर पुलिस ने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए लाठियां चार्ज कर भीड़ को दौड़ाया. बागपत जनपद के बड़ौत में एक बूथ पर अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्रा द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र कंडेरा के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस अधिकारी निर्दलीय प्रत्याशी को कह रहे हैं कि तू क्यों समझा रहा है…तू अधिकारियों के बीच क्यों आया…?

इसके बाद मतदान केंद्र से ही निर्दलीय प्रत्याशी को हिरासत में ले लिया गया. वहीं एक अन्य मामले में भी अपर पुलिस अधीक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मतदाताओं को मतदान का पाठ पढ़ाते हुए दिख रहे हैं, साथ ही गालियों की बौछार भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि “….बल भर पिटूंगा…” इसी के साथ वह बात का पालन ना करने पर चेतावनी भी दे रहे है. बता दें कि दोपहj 3:00 बजे तक बागपत में 53,96% मतदान हुआ है.

ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए कानपुर में पार्षद प्रत्याशी बेहोश, मऊ में चेयरमैन पद के प्रत्याशी समर्थकों के बीच जमकर हुई मारपीट, तीन घायल

कानपुर देहात में भाजपा के पूर्व विधायक को जनता ने खदेड़ा

कानपुर देहात से बीजेपी के पूर्व विधायक विनोद कटियार को जनता द्वारा खदेड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में पूर्व विधायक विनोद कटियार भागते नज़र आ रहे हैं. उनके ऊपर पोलिंग बूथ मे जबरन घुसने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि वह बूथ में जबरन घुस रहे थे, जिसका विरोध जनता ने किया है. लोगों ने उन पर मतदान मे गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. जनता से बचाने के लिए भारी पुलिस बल ने पूर्व विधायक विनोद कटियार को अपनी सुरक्षा मे मौके से निकाला है. एडीएम प्रशासन केशव नाथ गुप्ता, एसडीएम भोगनीपुर और एडिशनल एसपी राजेश पांडेय कानपुर देहात ने खासी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read