Bharat Express

UP Nikay Chunav 2023: मेरठ में सपा प्रत्याशी के जुलूस में “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाने का आरोप, आचार संहिता उल्लंघन मामले में हुई कार्रवाई

Meerut: यह मामला यूपी के मेरठ जिले का बताया जा रहा है. जहां हिंदू संगठनों ने रेली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने का आरोप लगाया है, तो वहीं पुलिस ने कहा है कि प्रथम दृष्टया वीडियो में ये नारा लगाना नहीं पाया गया है.

वीडियो ग्रैब

UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के दूसरे चरण को लेकर राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों को लेकर प्रचार अभियान में जुटी हुई है. इसी बीच मेरठ से खबर सामने आ रही है कि यहां पर सपा प्रत्याशी के जुलूस में “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाए गए हैं. इसका आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों ने देश द्रोह के तहत कार्रवाई की मांग की है. इस रैली का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस की ओर से बयान आया है कि जांच में पाया गया है कि “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे नहीं लगे हैं.

दरअसल, मामला मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के खडोली का है. जहां वार्ड 38 के सपा प्रत्याशी दानिश के समर्थकों पर आरोप लगा है कि उन्होंने चुनावी प्रचार के दौरान “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाए. इस रैली का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं और ढोल के साथ रैली निकाली जा रही है.

इसी वीडियो को लेकर यहां के हिंदू संगठन के नेता सचिन सिरोही ने आरोप लगाया है कि इस रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं. यह वीडियो करीब दो दिन पुराना बताया जा रहा है. इस वीडियो को लेकर हिंदू संगठन के नेताओं ने राष्ट्रद्रोह के तहत सपा प्रत्याशी पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं पुलिस ने का कहना है कि वीडियो की जांच की गई और प्रथम दृष्टया ऐसा कोई भी नारा सामने नही आया है. फिलहाल वीडियो की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Bajrang Dal: “मैं बजरंगी हूं और बजरंग दल का समर्थन करता हूं” पहलवान पूनिया ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, यूजर्स ने की आलोचना तो कर दिया डिलीट

सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने बताया कि थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के खडोली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिस वीडियो की जांच कराई गई है, उसमें सामने आया है कि दानिश सैफी जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं. कुछ लोगों द्वारा इस को तोड़ मरोड़ कर गलत तरीके से प्रसारित किया जा रहा है. प्रथम दृष्टया दानिश सैफी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सुनाई दे रहा है. हालांकि चुनाव आचार संहिता के मामले में कार्रवाई की जा रही है, क्योंकि चुनाव प्रचार की अनुमति नहीं ली गई थी.

-अतुल शर्मा



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read