Bharat Express

UP Nikay Chunav: “जिस गाड़ी में सपा का झंडा, समझो उस पर बैठा गुंडा”, सीएम योगी के मंत्री का बड़ा हमला

UP Politics: कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सपा की सरकार आती थी तो यादव बस्ती में खूब काम चलता था. दलित बस्ती में काम बंद कर दिया जाता था. बसपा आती थी तो एससी एसटी एक्ट लगाए जाते थे.

कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी (फोटो ट्विटर)

UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के लिए सुल्तानपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने सपा के साथ ही बसपा पर भी हमला बोला. सपा को गुंडों की पार्टी करार देते हुए नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि जिस गाड़ी में सपा का झंडा लगा हो समझो उसमें गुंडा बैठा हुआ है. कैबिनेट मंत्री व्यापारी वोटों को लामबंद करने के लिए लंभुआ पहुंचे थे. वहीं बसपा को लेकर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जब इनकी सरकार आती थी तो लोगों पर एससी-एसटी एक्ट लगाए जाते थे.

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने लंभुआ में स्वागत किया. भाजपा प्रत्याशी विजय त्रिपाठी के लिए वोट की अपील करते हुए नन्दी ने सपा के साथ ही बसपा पर भी हमला बोला. मंच से सपा शासन काल की बात करते हुए मंत्री नंदी ने कहा, ‘जिस गाड़ी में सपा का झंडा-समझो उस पर बैठा गुंडा.” उन्होंने कहा, “जितना बड़ा गुंडा उतना बड़ा नेता.”

ये भी पढ़ें- Swar By Election: “अब तो हमारे हलक में थूक ही नहीं रह गया है, कहां तक हम थूके और तुम चाटो…”, विपक्ष पर निशाना साधते हुए बोले आजम खान

सपा को झुकाने का काम योगी ने किया है

नन्दी ने आगे कहा, “कैसा चलन चला था, एक बार सपा-एक बार बसपा. सपा की सरकार आती थी तो यादव बस्ती में खूब काम चलता था. दलित बस्ती में काम बंद कर दिया जाता था. जब बसपा की सरकार आती थी तो यादव बस्ती में काम बंद कर दलित बस्ती में काम शुरू हो जाता था. लोगों पर एससी एसटी एक्ट लगाए जाते थे.” सपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, “आम को, नींबू को, बनिया को जितना दबाओगे उतना रस मिलेगा. ये समाजवादी सरकार में था. इनको झुकाने का काम किसने किया, योगी आदित्यनाथ ने. उन्होंने प्रदेश में कानून का शासन स्थापित करने का काम किया.”

जहां पुलिस सुरक्षित नहीं थी वहां हम कहां सुरक्षित रहते- कैबिनेट मंत्री

इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा समाजवादी पार्टी का झंडा लगी हुई स्कॉर्पियो पर बोनट पर बिठाकर सीओ को सपा के नेता किस तरह से दौड़ा रहे थे. वो बेचारा कभी झंडे वाली हैंडल पकड़े, कभी हैंडल पकड़े, कभी वाइपर पकड़े. जहां पुलिस सुरक्षित नहीं थी हम कहां सुरक्षित रह सकते थे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read