अखिलेश यादव
Akhilesh Yadav Interview: कांग्रेस की अगुवाई में बना विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ लोकसभा चुनाव-2024 में सत्तारूढ़ भाजपा को हराने का दावा कर रहा है. हालांकि, चुनावों में अभी कई महीने बाकी हैं और उससे पहले ‘इंडिया’ गठबंधन के दलों में एकता कायम करने का सवाल बरकरार है. यूपी में कांग्रेस सपा को समर्थन कर सकती है, लेकिन सीटों के बंटवारे पर दोनों पार्टियों के बीच पेंच फंसने के आसार हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव का ताजा बयान कांग्रेसियों को माथा ठनका सकता है.
संवाददाता के अनुसार, अखिलेश यादव ने कांग्रेस का जिक्र करते हुए कहा है कि हम पर व्यक्तिगत हमले नहीं करने चाहिए थे. इसके अलावा अखिलेश ने अमेठी और रायबरेली की चर्चा छेड़ दी. बोले कि ”नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने कभी इन दो जगहों पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारे. अबकी ऐसा हो तो?”
अखिलेश यादव ने दिल्ली में एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में बोलते हुए यह भी कहा कि “कांग्रेस में बुराइयां हैं, पर अभी भाजपा से उनकी लड़ाई है. इसलिए हम उनके साथ गठबंधन कर रहे हैं.”
कांग्रेस पर बोलते हुए अखिलेश ने इस बात को भी स्वीकार किया कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान हुए गठबंधन में कांग्रेस ने अधिक सीटें लीं और उस वजह से सपा को हार का मुंह देखना पड़ा. वहीं, लोकसभा की अमेठी और रायबरेली सीटों पर बात करते हुए अखिलेश बोले- ”नेताजी (मुलायम सिंह यादव) रायबरेली और अमेठी में राजनीतिक शिष्टाचार के चलते प्रत्याशी नहीं उतारते थे, लेकिन हम इस पर जरूर विचार करेंगे.”
अखिलेश ने ये भी कहा कि, आजमगढ़ के चुनाव में कांग्रेस ने मेरे (अखिलेश) खिलाफ पोस्टर लगाए और व्यक्तिगत हमले किए जो कि नहीं करने चाहिए थे. अखिलेश आगे बोले, ”कई बार इवेंट मैनेजर नेताओं को गलत राह पर ले जाते हैं.”
ये भी पढ़ें- G-20 समिट से पहले राजधानी दिल्ली में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, कहीं खालिस्तान समर्थकों का उत्पात, कहीं हुआ पथराव
‘भाजपा से है हमारी लड़ाई, नहीं देखेंगे पीछे मुड़कर’
कांग्रेस के साथ अतीत में रहे मतभेदों को लेकर पूछे गए सवाल पर अखिलेश ने कहा कि, वर्तमान में लड़ाई भाजपा से है, इसलिए पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे. सपा प्रमुख बोले कि, टमाटर के दाम का विरोध करने पर हमारे साथियों को जेल भेजा जा रहा है. रोजगार के झूठे आंकड़े जनता के सामने प्रस्तुत किए जा रहे हैं.
‘शिक्षिका दोहरे अपराध की दोषी है,उसे दंडित किया जाय’
मुजफ्फरनगर की घटना को लेकर पूछे गए सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि, वो शिक्षिका समाज पर धब्बा है. अखिलेश ने पूरे देश के शिक्षकों से अपील की कि, उसे दंडित करने के लिए आवाज उठानी चाहिए. बता दें कि मुजफ्फरनगर के एक स्कूल से वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक शिक्षिका एक एक अल्पसंख्यक बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवा रही है. इस पर अखिलेश ने कहा कि शिक्षिका दोहरे अपराध की दोषी है, क्योंकि वह पिटवा भी रही है और दूसरे बच्चों को हिंसक भी बना रही है. अखिलेश ने इस वीडियो को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा कि, भाजपा सरकार ये वीडियो जी-20 की बैठक में दिखाकर साबित करे कि उसका नफरती एजेंडा किस तरह से सही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.