फोटो-सोशल मीडिया
UP Politics: उत्तर प्रदेश में भाजपा की नई टीम की घोषणा कर दी गई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने शनिवार देर रात पदाधिकारियों और क्षेत्रीय अध्यक्षों की सूची जारी कर दी. भाजपा की इस नई टीम में क्षेत्रीय और जातीय संतुलन को साधा गया है. 45 सदस्यीय टीम में जहां 18 उपाध्यक्ष बनाए गए हैं, वहीं सात लोगों को महामंत्री और 16 लोगों को मंत्री बनाया गया है. प्रदेश की नई टीम में कई पदधिकारियों को दोबारा संगठन में काम करने का मौका दिया गया है.वहीं कई मंत्रियों को संगठन से अलग भी किया गया है.
इनको बनाया गया है प्रदेश उपाध्यक्ष
यूपी भाजपा की नई टीम में पंकज सिंह, कांता कर्दम, संतोष सिंह,विजय बहादुर पाठक, सलिल विश्नोई, सुरेन्द्र नागर, सत्यपाल सैनी, नीलम सोनकर, कमलावती सिंह, बृज बहादुर, सुनीता दयाल, दिनेश कुमार शर्मा, मानवेन्द्र सिंह, पदमसेन चौधरी, मोहित बेनीवाल, डॉ. धमेंन्द्र सिंह, देवेश कुमार कोरी व त्रियंबक त्रिपाठी को प्रदेश संगठन में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इनको बनाया गया है महामंत्री
इसी तरह से भाजपा की नई टीम में गोविंद नारायण शुक्ला, अमर पाल मौर्या, अनूप गुप्ता, प्रियंका सिंह रावत, संजय राय, सुभाष युदवंश और राम प्रताप सिंह चौहान को महामंत्री बनाया गया है.
BJP Uttar Pradesh releases the list of new party officials in the state. Pankaj Singh to be the party's vice-president in the state. pic.twitter.com/K9QRGh6MrW
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 25, 2023
ये बने है प्रदेश मंत्री
तो वहीं शंकर गिरी, डॉ. चन्द्रमोहन सिंह, मीना चौबे, अंजुला सिंह माहौर, विजय शिवहरे, शंकर लोधी, शंकुतला चौहान, अनामिका चौधरी, पूनम बजाज, अर्चना मिश्रा, अमित बाल्मिकी, बसंत त्यगी, शिवभूषण सिंह, सुरेश पासी, अभिजात मिश्रा और डीपी भारती को प्रदेश मंत्री बनाया गया है.
इनको मिली है अलग-अलग जिम्मेदारी
मनीष कपूर को लगातार दूसरी बार कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जबकि संजीव अग्रवाल को सह कोषाध्यक्ष और भारत दीक्षित को कार्यालय प्रभारी बनाया गया है. ओमप्रकाश श्रीवास्तव को प्रकोष्ठ एवं विभाग के प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.
की गई है छह क्षेत्रीय अध्यक्षों की भी नियुक्ति
भाजपा की नई टीम में प्रदेश संगठन में पदाधिकारियों के अलावा प्रदेश अध्यक्ष ने छह क्षेत्रीय अध्यक्षों के नाम भी घोषित कर दिए हैं. इनमें कमलेश मिश्रा को अवध क्षेत्र तो दिलीप पटेल को काशी क्षेत्र और शहजानंद राय को गोरखपुर क्षेत्र का क्षेत्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं, प्रकाश पाल को कानपुर-बुंदेलखंड, द्रुवविजय सिंह शाक्य को ब्रज और सतेन्द्र सिसोदिया को पश्चिम क्षेत्र का क्षेत्रीय नियुक्त किया गया है. सरकार में मौजूद चार मंत्रियों को संगठन से अलग कर दिया है. भाजपा की संगठन लिस्ट में जातीय समीकरण पर जोर दिया गया है. छह में से तीन क्षेत्रीय अध्यक्ष ओबीसी से आते हैं.
प्रदेश टीम में दिखा बनारस का दबदबा
भाजपा की नई टीम में बनारस का दबदबा देखने को मिल रहा है. दिलीप सिंह पटेल को भाजपा काशी क्षेत्र का नया अध्यक्ष बनाया गया है तो वहीं वाराणसी के शंकर गिरी और मीना चौबे को प्रदेश मंत्री, मनीष कपूर को प्रदेश का कोषाध्यक्ष पद बनाया गया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.