अखिलेश यादव
शिवांग तिमोरी
UP Politics: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. विपक्षी दल लगातार सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साध रहे हैं. वहीं हाल ही में लगातार आयकर विभाग, ईडी और सीबीआई की छापेमारी को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है और कहा है कि जो सरकार में रहता है वो इन संस्थाओं का इस्तेमाल करता है.
अखिलेश ने कहा कि ऐसा पहले भी हुआ होगा, लेकिन आज भाजपा सरकार ने सभी सीमाएं लांघ दी है. वो अपने वोट बैंक और लोगो को अपमानित करने के लिए ईडी सीबीआई इनकम टैक्स का सहारा ले रही है.”
बड़े-बड़े भूमाफियाओं को पैदा कर रही है भाजपा
इटावा एक कार्यक्रम में पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा, “अगर भाजपा जीरो टॉलरेंस की बात करें तो सबसे पहले अपने नेताओं की संपत्ति की जांच कराए, कि किसकी संपत्ति बढ़ी है. अगर उनकी संपत्ति बढ़ी है तो वही कार्यवाही उनके ऊपर भी करें, जो विपक्षियों के ऊपर कर रहे हैं.”
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज भाजपा बड़े-बड़े भूमाफिया को पैदा कर रही है. लखनऊ ,कानपुर, गोरखपुर समेत कई जिले में भाजपा के लोग कागजों से खिलवाड़ कर हैं. अखिलेश ने कानपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि आरोपी को भाजपा के लोग बचा रहे हैं. कानपुर देहात में भी घटना हुई है और सरकार को जांच कराना चाहिए कि आखिर जो लोग इस घटना के शिकार हो रहे हैं वो अधिकारियों को कितनी शिकायत दे चुके हैं.
किसानों की नहीं उद्योगपतियों की है ये सरकार
अखिलेश ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार गरीब किसानों की नहीं बल्कि, बड़े बड़े अद्योगपतियों की है. 2 हजार के नोट जमा करने की तारीख को भाजपा के लोगों ने बढ़ा दिया यही सोचकर कि कहीं उनके लोगों के पूरे रुपये अभी जमा ना हुए हों. मध्यप्रदेश के चुनाव के सवाल पर कहा कि सपा भाजपा को हराना चाहती है. समाजवादी पार्टी से कांग्रेस पार्टी सहयोग ले और भाजपा को हराए.
कहीं नहीं हो रही है सुनवाई
अखिलेश यादव ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अन्याय चरम सीमा पर पहुंच गया है. सबसे ज्यादा दुःख इस सरकार में जनता को मिल रहा है. तहसील से थाने और ऊपर तक अधिकारी कही भी सुनवाई नहीं कर रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस