Bharat Express

UP Politics: बड़ा दांव चलने की तैयारी में बृज भूषण शरण सिंह, 11 लाख लोगों के साथ अयोध्या से भरेंगे हुंकार

Ayodhya: अयोध्या पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 5 जून को अयोध्या में उनके साथ पूरे देश के हर प्रांत के प्रमुख संत रहेंगे.

Brij Bhushan

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (फाइल फोटो)

UP Politics: पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों के बाद विवादों में घिरे बृजभूषण शरण सिंह अब अपना मुकदमा संतों की पंचायत में रखने वाले हैं. भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष की कुर्सी गंवाने के बाद बृजभूषण शरण सिंह का यह सबसे बड़ा दांव माना जा रहा है. इसके लिए आगामी 5 जून को अयोध्या (Ayodhya) के राम कथा पार्क में उन्होंने महारैली का आयोजन किया है, जिसमें देश भर के प्रमुख संत उपस्थित रहेंगे और उनको सुनने के लिए 11 लाख लोगों की बड़ी भीड़ होगी.

जंतर मंतर पर कुश्ती खिलाड़ियों का धरना लगातार जारी है और वे बीजेपी सांसद की गिरफ्तारी की लगातार मांग कर रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर कई बार भाजपा सांसद सफाई दे चुके हैं और इस मामले में वह कांग्रेस पर साजिश रचने का आरोप भी लगा चुके हैं. वहीं दूसरी ओर यह पूरा धरना प्रदर्शन राजनीतिक रूप ले चुका है. खिलाड़ियों के समर्थन के नाम पर कांग्रेस से लेकर खाप पंचायत तक के लोग लगातार वहां पहुंच रहे हैं आलम यह है कि बात नार्को टेस्ट की मांग तक जा पहुंच चुकी है.

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: पहलवानों के प्रदर्शन को एक महीना पूरा, आज इंडिया गेट पर निकालेंगे कैंडल मार्च, बजरंग पूनिया ने आम जनता से की ये अपील

ऐसे में बृजभूषण शरण सिंह ऐसा दांव चलने जा रहे हैं जिसमें बड़ी संख्या में उनके समर्थकों के साथ देश के बड़े साधु संत भी मौजूद रहेंगे. हालांकि बृजभूषण कहते हैं कि इस दिन संत कुछ कहेंगे और सारा देश सुनेगा. यही नहीं वह यह भी कहते हैं कि यह आह्वान मेरा नहीं, बल्कि संतों का है. इसी कार्यक्रम की तैयारी के लिए बृजभूषण शरण सिंह अयोध्या के राम कथा पार्क पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया.

पूरा देश सुनेगा संतों को

अयोध्या पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 5 जून को उनके साथ पूरे देश के हर प्रांत के प्रमुख संत रहेंगे. आम जनता का उन्होंने आह्वान किया है. संत कुछ कहना चाहते हैं और देश सुनेगा. संत क्या बोलेंगे यह संत ही बताएंगे और उसी दिन बताएंगे. हम लोग संतों के पीछे खड़े हैं. हम लोगों का उद्देश्य है कि कम से कम 11 लाख लोग यहां पर हों.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read