Bharat Express

“अखिलेश खुद चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनें..”, सपा के गढ़ में राजभर ने किया चौंकाने वाला दावा, जानें क्या बोले?

ओपी राजभर के मुताबिक- विपक्षियों ने ठाना है..मोदी को 2024 में प्रधानमंत्री बनाना है. आपने देखा कि अखिलेश लपट गए, नीतीश लपट गए. सारे लोग लपटकर मोदीजी को जितवा रहे हैं.’

OP Rajbhar

ओपी राजभर

UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी की सियासत तेज हो गई है. सपा का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) लगातार अखिलेश के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. तो वहीं राजभर के अभी तक मंत्री न बन पाने को लेकर लगातार सपा खेमे से भी चुटकी ली जा रही है. इस पर बुधवार को ओपी राजभर ने सपा के गढ़ मैनपुरी में ही चौंकाने वाला बयान देते हुए सपा प्रमुख पर हमला बोला और कहा कि रात में अखिलेश सीएम योगी और पीएम मोदी से मिलते हैं. इसी के साथ ये भी कहा कि विपक्ष खुद ही चाहता है कि मोदी ही प्रधानमंत्री बनें.

बुधवार को मैनपुरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने अखिलेश के साथ ही उनके परिवार पर हमला बोलते हुए दावा किया कि, ‘अंदर की बात आप नहीं जानते हैं. दिन में बीजेपी के खिलाफ अखिलेश यादव और डिंपल यादव दोनों बोलते हैं, लेकिन दोनों ही रात में जाकर सीएम योगी और पीएम मोदी को गुलदस्ता भेंट करते हैं.’ इसी के साथ ही उन्होंने आजमगढ़ के आने वाले चुनाव को लेकर कहा कि, ‘आजमगढ़ में सपा का खाता नहीं खुलेगा.’

इसी के साथ ही राजभर ने आगे कहा कि, ‘मैं बार-बार कहता था ये विपक्षियों ने ठाना है, मोदी को 2024 में प्रधानमंत्री बनाना है. आपने देखा अखिलेश लपट गए, नीतीश लपट गए. सारे लोग लपटकर जीतवा रहे हैं.’ इसी के साथ राजभर ने आगे कहा कि,’ 2024 कोई लड़ाई नहीं है, जब विपक्ष के लोग खुद जीतवाने में लगे हुए हों तो लड़ाई कहां है.’ सपा के नेता अखिलेश यादव हटकर सहयोग कर रहे हैं. ये आरोप कांग्रेस के लोग भी बता रहे हैं. लड़ाई नाम की कोई चीज नहीं है.’

ये भी पढ़ें- ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को मैनपुरी में एक चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव रात में सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी से जाकर मिलते हैं.

शिवपाल ने राजभर की ली थी चुटकी

मालूम हो कि, दो दिन पहले ही बलिया पहुंचे शिवपाल यादव से ओम प्रकाश राजभर के मंत्री बनने वाले बयानों पर चुटकी ली थी और तंज कसते हुए कहा था कि, ‘एक बार फिर हम सीएम योगी से उनके लिए सिफारिश कर देंगे कि जल्दी इन्हें दे दो.’ तो वहीं अखिलेश यादव ने भी वाराणसी में राजभर पर तंज कसते हुए कहा था कि, ‘3 बैठक के बाद 3 राज्य गायब हो गए हैं, अब चौथी बैठक कर रहे हैं रिजल्ट सामने है कोई कहने की बात नहीं है.’

  • भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read