

US Vice President JD Vance In India: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार को अपनी पत्नी उषा और तीन बच्चों—इवान, विवेक और मिराबेल के साथ 4 दिवसीय आधिकारिक दौरे पर भारत पहुंचे. यह उपराष्ट्रपति बनने के बाद वेंस की पहली भारत यात्रा है.
जेडी वेंस आज सुबह 9:45 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरे थे, जहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट पर वेंस को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया और उनके परिवार के सामने पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.
#WATCH | दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आधिकारिक आवास पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और सेकंड लेडी उषा वेंस तथा उनके बच्चों का स्वागत किया। pic.twitter.com/NsVtbxtJOO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2025
अक्षरधाम मंदिर में बिताया समय
भारत आगमन के कुछ ही घंटों बाद जेडी वेंस अपने परिवार सहित दिल्ली के प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर पहुंचे. वे यहां लगभग एक घंटे तक रुके और भारतीय संस्कृति की भव्यता का अनुभव किया. वेंस फैमिली ने मंदिर परिसर में शांति और आध्यात्मिकता का आनंद लिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आधिकारिक आवास पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और सेकंड लेडी उषा वेंस तथा उनके बच्चों का स्वागत किया। pic.twitter.com/tjIgiNCH7g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2025
पीएम मोदी से मुलाकात, डिनर
शाम करीब 6:30 बजे उपराष्ट्रपति जेडी वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे. पीएम मोदी ने वेंस और उनके परिवार का स्वागत आवास के गेट पर किया. इसके बाद दोनों नेताओं के बीच बातचीत का दौर चला. पीएम मोदी ने वेंस और उनके परिवार के सम्मान में विशेष डिनर होस्ट किया.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति के लिए रखे गए डिनर के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जनवरी के समय की अपनी वाशिंगटन डी.सी. की यात्रा और राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ अपनी चर्चाओं को याद किया, जिसमें भारत और अमेरिका के बीच घनिष्ठ सहयोग के लिए रोडमैप तैयार किया गया था, जिसमें मेक अमेरिका ग्रेट अगेन और विकसित भारत-2047 का संकल्प शामिल था.
#WATCH | दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ द्विपक्षीय बैठक की। pic.twitter.com/55QpWBiRhd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2025
राजनीतिक और कूटनीतिक मुलाकातें
प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति वेंस ने द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की और उसका सकारात्मक मूल्यांकन किया. साथ ही, इस वर्ष फरवरी में पेरिस में अपनी बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की.
उन्होंने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते में प्रगति और ऊर्जा, रक्षा, रणनीतिक प्रौद्योगिकियों में सहयोग बढ़ाने के प्रयासों का स्वागत किया. दोनों नेताओं ने आपसी हितों के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार की मेजबानी की। प्रधानमंत्री ने जनवरी में वाशिंगटन डी.सी. की अपनी सफल यात्रा और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपनी चर्चाओं को याद किया।
इस वर्ष फरवरी में पेरिस में अपनी बैठक के बाद प्रधानमंत्री और… pic.twitter.com/M4smH3Zw9A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2025
उन्होंने दोनों देशों के लोगों के कल्याण पर केंद्रित पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए वार्ता में महत्वपूर्ण प्रगति का स्वागत किया. इसी तरह, उन्होंने ऊर्जा, रक्षा, रणनीतिक प्रौद्योगिकियों और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की दिशा में निरंतर प्रयासों का उल्लेख किया.
दोनों नेताओं ने आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया और आगे बढ़ने के लिए संवाद और कूटनीति का आह्वान किया. प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति, अमेरिकी की सेकंड लेडी और उनके बच्चों को भारत में सुखद और उत्पादक प्रवास के लिए शुभकामनाएं दीं.
#WATCH | दिल्ली: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनका परिवार मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7 LKM से रवाना हुआ। pic.twitter.com/mPXsnfwwbT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2025
वेंस की अन्य नेताओं से मुलाकात
अब जेडी वेंस की विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और भारत में अमेरिकी राजदूत विनय मोहन क्वात्रा से भी मुलाकात होने की संभावना है. यह दौरा दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
यह भी पढ़िए: भारत, अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब, जानिए क्या पड़ेगा इसका असर
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.