Bharat Express

Ram Mandir: आगरा से अयोध्या की पैदल यात्रा पर निकले उस्मान और प्रिंस, बोले- भगवान श्रीराम सबके हैं

Ram Mandir Pran Pratistha: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसी दिन पीएम नरेंद्र मोदी मंदिर का उद्घाटन करेंगे.

pran pratistha

22 जनवरी को होगा मंदिर का उद्घाटन

Ram Mandir Pran Pratistha: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसी दिन पीएम नरेंद्र मोदी मंदिर का उद्घाटन करेंगे. जिसको लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. सदियों के इंतजार के बाद अब राम मंदिर जब बनकर तैयार हो रहा है तो हर कोई इस कार्यक्रम का साक्षी बनने के लिए आतुर दिखाई दे रहा है.

अयोध्या के लिए पैदल निकले उस्मान और प्रिंस

इसी बीच आगरा के दो दोस्तों ने गंगा- जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की है. इन दोस्तों ने सामाजिक सौहार्द की मिशाल पेश करते हुए आगरा से अयोध्या के लिए पैदल रवाना हुये हैं. दोनों दोस्तों में एक हिंदू है और दूसरा मुसलमान. दोनों का कहना है कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह तक उनकी अयोध्या पहुंचने की योजना है.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुस्लिम भी खुश

ताजनगरी आगरा के30 वर्षीय उस्मान अली और प्रिंस शर्मा सामाजिक सौहार्द की मिसाल पेश करते अयोध्या के लिए पैदल निकल पड़े हैं और इन दोनों दोस्तों को लोग दुआएं और आशीर्वाद दे रहे हैं. उस्मान और प्रिंस का कहना है कि इस समय पूरा देश राममय हो रहा है. दोनों ने कहा कि केवल हिन्दुओं में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह नहीं है, बल्कि मुस्लिम भी इससे खुश हैं.

यह भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में इस दिन हेमा मालिनी देंगी प्रस्तुति… राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मनेगा ये महोत्सव

480 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे दोनों दोस्त

उस्मान अली और प्रिंस शर्मा ने बताया कि वे राम नाम के सहारे 480 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे और इसके बाद भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे. दोनों दोस्तों के हाथों में भगवा ध्वज और पीठ पर राम मंदिर की तस्वीर है. लोगों के पूछने पर उस्मान अली ने कहा, ‘‘भगवान श्रीराम सबके हैं. मुझे मुस्लिम होने पर गर्व है, लेकिन श्रीराम की पूजा के लिए हिंदू होना जरूरी नहीं. इंसान का दिल साफ होना जरूरी है. राम जी सिर्फ भारत के नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के हैं.’’ उस्मान अली ने बताया कि उनकी पत्नी समीरा खातून ने उनका मनोबल बढ़ाया और अब वह अयोध्या जा रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read