Bharat Express

‘उत्कर्ष’, दूसरे मल्टी पर्पस जहाज का शुभारंभ

भारतीय नौसेना के लिए एम/एस एलएंडटी शिपयार्ड द्वारा निर्मित दो मल्टी पर्पस जहाजों में से दूसरे जहाज ‘उत्कर्ष’ का शुभारंभ चेन्नई के एलएंडटी, कट्टुपल्ली में हुआ.

'Utkarsh', second multi-purpose ship launched

उत्कर्ष’, दूसरे मल्टी पर्पस जहाज का शुभारंभ

भारतीय नौसेना के लिए एम/एस एलएंडटी शिपयार्ड द्वारा निर्मित दो मल्टी पर्पस जहाजों में से दूसरे जहाज ‘उत्कर्ष’ का शुभारंभ 13 जनवरी 2025 को चेन्नई के एलएंडटी, कट्टुपल्ली में हुआ. इस अवसर पर रक्षा सचिव श्री राजेश कुमार सिंह, नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी, एम/एस एलएंडटी के अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. पारंपरिक समुद्री रिवाजों के अनुसार, इस जहाज का शुभारंभ श्री राजेश कुमार सिंह की पत्नी डॉ. श्रीमती सुष्मिता मिश्रा सिंह द्वारा किया गया.

‘उत्कर्ष’ का अर्थ है ‘आचरण में श्रेष्ठ’ और यह जहाज के बहुउद्देशीय भूमिका का प्रतीक है. इस जहाज का निर्माण रक्षा मंत्रालय और एम/एस एलएंडटी शिपयार्ड के बीच 25 मार्च 2022 को किए गए अनुबंध के तहत किया जा रहा है. यह जहाज जहाजों को टो करने, विभिन्न लक्ष्यों को लॉन्च और रिकवर करने, मानव रहित स्वायत्त वाहनों का संचालन करने और विभिन्न स्वदेशी हथियारों और संवेदनाओं के परीक्षण के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा. इस 106 मीटर लंबी मल्टी पर्पस जहाज की अधिकतम गति 15 नॉट्स होगी.

यह पहल भारतीय नौसेना की स्वदेशी शिपबिल्डिंग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और एक भारतीय निजी शिपयार्ड द्वारा इस जहाज का शुभारंभ भारत की आत्मनिर्भरता और ‘मेक इन इंडिया’ पहल के प्रति देश की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read