AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल.
दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में फंसे सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. उन्हें कोर्ट से एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. इसी बीच विजिलेंस डिपार्टमेंट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को बर्खास्त कर दिया है.
बिभव कुमार से ईडी कर चुकी है पूछताछ
बता दें कि अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार से भी दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय कई बार पूछताछ कर चुका है. अब विजिलेंस ने बिभव को पद से टर्मिनेट कर दिया है.
यह भी पढ़ें- जेल से सीएम केजरीवाल ने भिजवाया संदेश, 14 अप्रैल को AAP करने जा रही ये बड़ा काम
तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हें ईडी की रिमांड में भेजा गया था. रिमांड पूरी होने के बाद उन्हें कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था.
इसके बाद से अरविंद केजरीवाल को लगातार झटके लग रहे हैं. मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को वैध करार दिया था. इसके अगले दिन बुधवार (10 अप्रैल) को राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने वकीलों से हफ्ते में 5 बार मुलाकात की परमिशन मांगी थी. उन्हें सप्ताह में सिर्फ दो बार वकीलों से मुलाकात की अनुमति दी गई है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.