विकास दिव्यकीर्ति
Vikas Divyakirti on CM Yogi: सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करवाने वाली दृष्टि आईएएस कोचिंग के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया है. एक टीवी चैनल के निजी कार्यक्रम में विकास दिव्यकीर्ति ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं के बारे में अपने विचारों को साझा किया. विकास दिव्यकीर्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. इसी बीच उनका ये बयान सुर्खियों में छाया हुआ है.
“मैं नहीं चाहता था कि योगी आदित्यनाथ सीएम बनें”
विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि किसी भी देश को सबसे ज्यादा जरूरत अच्छे नेताओं की होती है. बाकी सब चीजें दूसरे नंबर पर आती हैं. देश की संसद में जब अच्छे लोग बैठेंगे तो उससे बेहतर स्थिति और कोई नहीं हो सकती है. इस दौरान विकास दिव्यकीर्ति ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर भी अपने विचार बताए. उन्होंने कहा कि “मैं खुद नहीं चाहता था कि योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम बनें. ऐसा इसलिए था क्योंकि उनकी छवि एक मठ वाले महंत की थी, लेकिन अब वह शानदार सीएम के रूप में उभरे हैं.”
“पीएम मोदी से बेहतर नेता कोई नहीं”
विकास दिव्यकीर्ति ने कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी और दिल्ली के सीएम के रूप में अरविंद केजरीवाल सबसे ज्यादा पसंद हैं. आज के समय में कोई ऐसा नेता नहीं है जो नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री और अरविंद केजरीवाल से बेहतर सीएम बन सके.
यह भी पढ़ें- West Bengal Politics: क्या अभिषेक बनर्जी के हाथों में होगी TMC की कमान? ममता बनर्जी बोलीं- वरिष्ठों को मिले सम्मान
2024 में राहुल गांधी नहीं बन सकते पीएम- दिव्यकीर्ति
वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बारे में बात करते हुए विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि राहुल गांधी पहले की तुलना में अब बेहतर नेता बन गए हैं. हालांकि 2024 में कोई संभावना उनके पीएम बनने की नजर नहीं आ रही है, हो सकता है कि 2029 में वह बड़े दावेदार बनें. ऐसा होना भी चाहिए क्योंकि एक ही पार्टी को देश को हमेशा नहीं चलाना चाहिए. अलग-अलग नेताओं को भी सामने आना चाहिए.
शानदार मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ- दिव्यकीर्ति
सीएम योगी के बारे में जब विकास दिव्यकीर्ति से उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने कहा कि वे खुद नहीं चाहते थे कि एक मठ चलाने वाला व्यक्ति सीएम बने, क्योंकि अगर धर्म वाला आदमी राजनीति चलाएगा तो उतना अच्छा नहीं होगा, लेकिन पिछले कार्यकाल से लेकर अब तक उनके कामों को देखकर लगता है कि वे एक शानदार मुख्यमंत्री हैं. ये कहने में जरा भी हर्ज नहीं है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.